16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nitish Kumar की मंत्री लेशी सिंह और विधायक बीमा भारती के बीच विवाद खत्म, जाने ललन सिंह ने क्या दिया मंत्र

Nitish Kumar के मंत्रीमंडल में JDU कोटे मंत्री बनी लेशी सिंह और विधायक बीमा भारती के बीच विवाद से पार्टी की छवि खराब हो रही थी. ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मामले में हस्तक्षेप किया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सोमवार को लेशी सिंह को पार्टी दफ्तर में बुलाकर मुलाकात की है.

Nitish Kumar के मंत्रीमंडल में JDU कोटे मंत्री बनी लेशी सिंह और विधायक बीमा भारती के बीच का विवाद मीडिया से लेकर सत्ता के गलियारे तक में सुर्खियों में बना था. इससे पार्टी की छवि पर खराब असर पड़ रहा था. वहीं विपक्ष इसके पार्टी में आंतरिक कलह और संगठन के कमजोरी के रुप में प्रोजेक्ट कर रहा था. ऐसे में पार्टी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह को पार्टी दफ्तर बुलाकर मुलाकात की है. ललन सिंह से मुलाकात के बाद लेशी सिंह के तेवर नरम पड़ गए. उन्होंने मुलाकात के बाद कहा कि मामला अब खत्म, उनके मन में बीमा भारती के लिए अब कुछ नहीं है.

बीमा से नहीं कोई व्यक्तिगच लड़ाई

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात के बाद लेशी सिंह ने कहा कि बीमा भारती ने जो भी आरोप लगाए हैं, उसके बारे में उन्होंने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री Nitish Kumar को पहले ही सारी जानकारी और अपना पक्ष रख दिया है. बीमा भारती से मेरी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. बीमा ने जो कुछ कहा था उसके बारे में वो अपनी बात शीर्ष नेतृत्व में रख चुकी हैं. मेरे लिए मामला खत्म हो गया, उनके मन में क्या है वो जानें. हालांकि उन्होंने मानहानि के नोटिस को वापस लेने के मारे में कुछ भी नहीं कहा.

विधायक ने मंत्री पर लगाए थे गंभीर आरोप

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह पर पार्टी की ही विधायक बीमा भारती ने मीडिया में गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि मंत्री पूर्णिया के रिंटू सिंह हत्याकांड में शामिल थीं. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेशी सिंह को मंत्री पद से हटाने की गुहार लगाई थी. इसे लेकर रविवार को लेशी सिंह ने बीमा भारती को पांच करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस भेज दिया था. मामले को बढ़ता देख पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मध्यस्थता की है. हालांकि समझा जा रहा है अब मामला लगभग सुलझ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें