21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: नीतीश कुमार के करीबी रहे जदयू नेता अजय आलोक ने थामा भाजपा का हाथ, जानें क्यों हैं फेमस

Bihar Politics: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी रहे जदयू के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने भाजपा का दामन थाम लिया है. वो आज दिल्ली मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण किया हैं. उनको सदस्यता केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ग्रहण करवाया.

Bihar Politics: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी रहे जदयू के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने भाजपा का दामन थाम लिया है. वो आज दिल्ली मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण किया हैं. उनको सदस्यता केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ग्रहण करवाया. इसके लिए दिल्ली बीजेपी ऑफिस में एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. बता दें कि पिछले वर्ष आरसीपी सिंह से नजदीकी के कारण जदयू ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. पार्टी से निकाले जाने के बाद वो लगातार सार्वजनिक मंच और सोशल मीडिया पर मोदी का समर्थन कर रहे थे. इससे उनके भाजपा में जाने की चर्चा काफी तेज हो गयी थी.

विरोधियों पर हमला तीखा हमला करने में माहिर है अजय

अजय आलोक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते थे. उनकी गिनती जदयू के काफी तेजतर्रार प्रवक्ता में की जाती थी. अजय विरोधियों पर तीखा हमला करने और गंभीर विषयों पर भी पार्टी की राय संभलकर रखने में काफी माहिर माने जाते हैं. पार्टी से निकाले जाने के बाद, वो लगातार बीजेपी में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, आज विधिवत भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने कई बार, जदयू से हटकर भी अपना पक्ष गंभीरता से रखा था.


Also Read: नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद, लालू यादव के दरबार में पहुंचे अखिलेश यादव, जानें क्या हुई बात
खरगे की बयान पर भी किया हमला

भाजपा का दामन थामने के पहले से ही, अजय आलोक लगातार मोदी के समर्थन में ट्वीट कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर भी उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि मोदी का मतलब ज़हरीला सांप की तरह हैं ! मतलब सारे मोदी ज़हरीला सांप ? खरगे जी आप तो राहुल जी के चचा निकले। कहावत उल्टा करना होगा-छोटे मियां छोटे मियां बड़े मियां सुबहान अल्लाह.. इसके अलावे भी वो जदयू छोड़ने के बाद कई बार टीवी डिबेट में भी भाजपा के पार्टी लाइन पर बोलते हुए देखे गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें