बिहार उपचुनाव में प्रचार करने नहीं निकले नीतीश कुमार, वजह बताकर कहा- लालटेन छाप पर बटन दबाकर जीत दिलाएं..

Bihar Upchunav 2022: बिहार उपचुनाव में इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रचार करने नहीं निकलेंगे. मंगलवार को प्रचार का अंतिम दिन है. नीतीश कुमार ने प्रचार में नहीं निकलने की वजह बताते हुए राजद को वोट करने की अपील की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2022 11:37 AM
an image

Bihar Upchunav 2022: बिहार उपचुनाव के प्रचार का शोर आज मंगलवार शाम को ही थम जाएगा. मोकामा और गोपालगंज में सभी उम्मीदवारों के पक्ष में आज अंतिम दिन ही जनसभा हो सकेगी. शाम के बाद अब प्रचार पर रोक लग जाएगी. महागठबंधन के लिए दोनों जगह आज तेजस्वी यादव की जनसभा होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार उपचुनाव में प्रचार करने नहीं निकले. उन्होंने प्रत्याशियों के लिए संदेश जरुर जारी किया है.

चुनाव प्रचार में नहीं जाने की वजह

सीएम नीतीश कुमार ने मोकामा व गोपालगंज की जनता से राजद उम्मीदवार को वोट करने की अपील की है. चुनाव प्रचार में नहीं जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने दो वीडियो जारी किये जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरी तबीयत थोड़ी खराब हो गयी, इस वजह से हम प्रचार में नहीं जा पाये. मुख्यमंत्री ने अपने कामों को गिनवाया और भविष्य में जो काम करेंगे उसकी चर्चा की.

लालटेन छाप पर वोट देने की अपील

मुख्यमंत्री ने अपने वीडियो संदेश के जरिये केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा और कहा कि केंद्र से बार-बार विशेष राज्य का दर्जा मांगने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. केंद्र सरकार केवल प्रचार कर रही. उनका वीडियो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. नीतीश कुमार ने गोपालगंज और मोकामा दोनों जगहों पर राजद प्रत्याशियों के लिए वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि राजद प्रत्याशी को लालटेन छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनावें.

Also Read: बिहार उपचुनाव: गोपालगंज व मोकामा में आज थमेगा प्रचार का शोर, प्रत्याशियों के लिए अंतिम जोर लगाएंगे दिग्गज
सीएम ने वीडियो के माध्यम से कहा….

सीएम ने वीडियो के माध्यम से कहा है कि मोकामा टाल के विकास के लिए 1600 करोड़ की योजना पर काम चल रहा है. आज हर टोले तक सड़क और हर घर तक बिजली पहुंच चुकी है. मोकामा के लोगों ने हमेशा मुझे प्यार दिया है. मैं हमेशा जनहित में काम करता रहता हूं और करता रहूंगा.

तीन नवंबर को मतदान

बता दें कि गोपालगंज और मोकामा में तीन नवंबर को मतदान होना है. वहीं छह नवंबर को मतगणना दोनों जगह पड़े मतों की होगी. राजद और भाजपा के बीच सीधे टक्कर की संभावना है.

Exit mobile version