Nitish Kumar ने 4325 राजस्व कर्मियों को दिया नियुक्ति पत्र, याद दिलायी विशेष दर्जे की मांग
Nitish Kumar ने 4325 राजस्व कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया है. इनकी नौकरी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में लगी है. मुख्यमंत्री ने आज अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की याद दिलायी.
Nitish Kumar ने 4325 राजस्व कर्मियों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र दिया. कार्यक्रम का आयोजन आज अधिवेशन भवन में किया गया. इसमें राजस्व कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस मौके पर उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को दोहराया. सीएम ने कहा कि बिहार में भूमि विवाद के मामले सबसे अधिक है. 60 प्रतिशत हत्याएं जमीन विवाद में होती है. सब आदमी ठीक नहीं होता है. पुलिस अपना काम कर रही है.
मीडिया केवल दिल्ली वालों का प्रचार करती है
मुख्यमंत्री ने भाजपा और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि बिहार में कई अच्छे और बेहतर काम हुए हैं. मगर देश में मीडिया केवल दिल्ली वालों का ही प्रचार करती है. राज्य में महिलाओं के उत्थान के लिए आजीविका समूह बनाया गया है. महिलाएं अपने पैरों पर खड़ा हो, इससे बेहतर कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों के सभी समस्याओं का निदान होगा.
2700 पदों पर बहाली होगी
नीतीश कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारियों पर काम का बोझ है. राज्य में सब कुछ है. केवल युवाओं को रोजगार देना है. उन्होंने कहा कि जल्द ही 2700 और पदों पर बहाली होगी. जमीन से जुड़े सभी समस्याओं का हल होगा. जमीन सर्वे का कार्य तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने आपराधिक घटनाओं को लेकर कहा कि सब आदमी ठीक नहीं होते. राज्य में घचपच होता रहता है. लोगों का काम है बोलना- हम करते काम रहेंगे.
पहला राज्य जिसने निकाय चुनाव में महिलाओं को दिया आरक्षण
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां नगर निकाय और पंचायत चुनाव में महिलाओं को आरक्षण दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए कार्य कर रही है. हमने लड़कियों के शिक्षा के लिए कार्य किया. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर कहा कि लड़कियां शिक्षित हो रही हैं. ऐसे में प्रजनन दर खुद से घट रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में मजबूती से काम हो रहा है. उन्होंने युवाओं को कहा कि वो झांसे में न आएं, सरकार देगी नौकरी, गलत कार्यों से परहेज करें.