BSSC Paper Leak पर नीतीश कुमार ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- EOU कर रही जांच, जल्द होगी बड़ी कार्रवाई

BSSC Paper Leak पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि EOU इस मामले में गहनता से जांच कर रही है. मामले में जल्द कार्रवाई होगी. अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है. प्रश्न पत्र का फोटो खिंचने वाला सुपौल का परीक्षार्थी अजय भी EOU की गिरफ्त में आ गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2022 1:53 PM

BSSC Paper Leak पर बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि EOU इस मामले में गहनता से जांच कर रही है. मामले में जल्द कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि पेपर लीक कांड में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है. इसके साथ ही, प्रश्न पत्र का फोटो खिंचने वाला सुपौल का परीक्षार्थी अजय भी EOU की गिरफ्त में आ गया है. टीम के द्वारा मोतीहारी, सुपौल और पटना में अब तक कई जगह छापेमारी की गयी है. टीम की गिरफ्त में आए व्यक्तियों में दो सगे भाई हैं. जबकि एक परीक्षा सेंटर का इनविजिलेटर है. वहीं बताया जा रहा है कि चौथा पकड़ा गया शख्स दो सगे भाइयों को मददगार है.

मोतिहारी से हुआ था प्रश्न पत्र लीक

EOU के द्वारा की गयी प्रारंभिक वैज्ञानिक जांच में पता चला कि प्रश्न पत्र सबसे पहले मोतिहारी से वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि पेपर वायरल करने का आरोपी अजय का परीक्षा सेंटर मोतीहारी में था. वो किसी तरह छुपाकर परीक्षा सेंटर में मोबाइल लेकर गया. वहां उसने प्रश्न पत्र मिलने के बाद उसका फोटो लिया और बाहर अपने दोस्तों को भेज दिया. इसके बाद बड़े आराम से परीक्षा के तुरंत बाद मोतिहारी छोड़कर सुपौल भाग गया. बाद में EOU की टीम जब जांच करते हुए स्कूल में पहुंची और सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो अजय की हरकत उसमें दिख गयी. इसके बाद, टीम ने उसपर अपना शिकंजा कस दिया.

मोबाइल कैसे लेकर गया छात्र

इस मामले में सवाल मोतिहारी के शांति निकेतन जुबली स्कूल पर भी उठ रहे हैं. यहां के इनविजिलेटर एसएन ज्योति हैं. इन्हें भी टीम ने हिरासत में लिया है. इस पूरे मामले में उनके संदिग्घ रोल को भी खंगाला जा रहा है. हिरासत में लिए गए सभी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मामले में अभी जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version