24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन 2024: नीतीश कुमार आज होंगे दिल्ली रवाना, विपक्षी दलों को एकजुट कर BJP से टकराने की पूरी तैयारी जानें

Political News Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. मिशन 2024 पर निकल रहे नीतीश कुमार इस दौरान विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे.

Political News Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज यानी सोमवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. सीएम नीतीश देश में भाजपा के खिलाफ सभी पार्टियों को एकजुट करके एक मंच पर लाने के लिए जेडीयू की ओर से अधिकृत किये गये हैं. दिल्ली में उनकी मुलाकात राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत वामदलों के भी शीर्ष नेतृत्व से हो सकती है.

पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार सोमवार को दोपहर बाद पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में सीएम कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. सीएम के दिल्ली प्रवास का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखना है और इसके लिए नीतीश कुमार विपक्ष की पार्टियों को एक मंच पर एकसाथ खड़ा करने के लिए लगे हुए हैं. उनका मानना है कि भाजपा को तभी भारी नुकसान पहुंचाया जा सकता है जब सभी विपक्षी पार्टियां एक हो जाएं.

नीतीश कुमार अन्य दलों के नेताओं से मिलेंगे

नीतीश कुमार दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे. इसके लिए उनका समय तय कर दिया गया है. वहीं मिशन 2024 (Mission 2024) के लिए नीतीश कुमार जल्द ही उद्धव ठाकरे, शरद पवार व अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार आने वाले दिनों में हरियाणा, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्वी राज्यों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. सभी को एकजुट करके आगामी चुनाव में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने की तैयारी शुरू हो गयी है.

नीतीश कुमार व जदयू का मिशन 2024 

बता दें कि नीतीश कुमार का यह मानना है कि अगर देश की सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ चुनाव लड़े तो उन्हें जरुर सफलता मिलेगी. नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि उनका उद्देश्य केवल विपक्षी पार्टियों को एक करना है. वहीं जदयू ने साफ किया है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं वों दलों को एकजुट करेंगे. आगामी चुनाव में नीतीश कुमार कांग्रेस की भूमिका को भी अहम मानते हैं.

ted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें