नीतीश कुमार ने जदयू-राजद गठबंधन विवाद के कयासों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है. मुख्यमंत्री ने महागठबंधन की एकता के सवाल पर कहा कि कोई विवाद नहीं है. ऐसी कोई बात नहीं है. कोई इंडिविजुअल को दिमाग में कोई बात आती है और वह कोई बात बोल देता है. इसका मतलब यह नहीं है कि एलायंस और पार्टियों में किसी तरह की कोई बात है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की पार्टियों में इस तरह की कोई बात नहीं है.
सरकार जनता मालिक होती है: सीएम
भाजपा के एक सांसद द्वारा महाराष्ट्र की घटना बिहार में दुहराने की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए बहुत खुशी की बात होगी. वे लोग खुशी मनाएं. जनता मालिक होती है. हमलोग काम करते रहते हैं. जिसको जो मन में आये वो बोलता रहे, इससे हमलोगों का कुछ भी लेना–देना नहीं है.
उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी पर कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष बता देंगे
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस पर बता देंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है. कौन क्या बोल रहा है, हमसे मिलेंगे तो हम उनसे पूछ लेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष इन सब बातों पर बोल ही देते हैं. सीएम ने कहा कि जदयू का सदस्यता अभियान चलाया गया. पार्टी के सदस्यों की संख्या अब 75 लाख हो गयी है. पार्टी के सभी लोग काम करते रहते हैं. जहां कही भी घूमेंगे, वहां हमारी पार्टी के लोग दिखाई पड़ जायेंगे.
गंगा नदी से गाद हटाने पर बोले , सिर्फ बात करने से नहीं होगा
गंगा नदी से गाद हटाने को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो गाद हटाने को लेकर शुरू से कह रहे हैं. 2017 में इसको लेकर हमलोगों ने पटना और दिल्ली में बैठक की थी. उन्होने कहा कि केवल बात करने से नहीं होगा, इसके लिए जागरूक होना होगा. गाद हट जाएगा तो इससे सब जगह पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी.