नीतीश कुमार ने संसद में क्या कहा जो खूब हंसे पीएम मोदी, जानिए कितनी मजबूती से चलाएंगे नयी सरकार…
एनडीए संसदीय दल की बैठक में नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन दल के नेता के रूप में किया. जानिए क्या बोले..
लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम में एनडीए को सरकार बनाने के लिए जनादेश मिला है. शुक्रवार को दिल्ली स्थित संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक आयोजित की गयी जिसमें सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव सामने रखा जिसे सभी नेताओं ने स्वीकार किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने मजबूती से अगली सरकार बनने की बात कही. बिहार के विकास की रफ्तार बढ़ने की भी बात उन्होंने की.
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का लिया नाम
नीतीश कुमार ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि हमारी पार्टी जदयू नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. उन्होंने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि ये 10 साल से प्रधानमंत्री हैं और फिर से पीएम बनने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए और उनके नेतृत्व की तारीफ करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इन्होंने पूरे देश की सेवा की और पूरा भरोसा है कि जो काम बचा है वो ये पूरा कर देंगे.
क्या कहा जो खूब हंसे पीएम नरेंद्र मोदी
नीतीश कुमार ने समर्थन को लेकर कहा कि हमलोग मजबूती से पूरे तौर पर सबदिन इनके(नरेंद्र मोदी) के साथ रहेंगे. ये जिस तरह काम करेंगे अच्छा है. नीतीश कुमार ने चुनाव परिणाम की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमलोगों को लगता है कि अगली बार जब आप आइएगा…इस बार तो इधर-उधर कुछ लोग जीत गया है पर अगली बार सब हारेगा. नीतीश कुमार की इस बात को सुनकर नरेंद्र मोदी ठहाका लगाकर हंसते दिखे. वहीं बैठक में उपस्थित अन्य सदस्य भी खूब हंसे और तालियां बजायीं.
विपक्ष पर हमला, पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की
नीतीश कुमार ने कहा कि उनलोगों ने आजतक ना कोई काम किया ना देश की सेवा की है. आपने इतनी सेवा की है और उसके बाद जो इसबार ऐसा हुआ है. तो इसबार जो मौका मिला है तो आगे उनलोगों के लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगा. सब खत्म हो जाएगा. बिहार का भी सब काम हो जाएगा. जो बचा हुआ है वो भी कर देंगे. सबसे पुराना इलाका है. देश आगे बढ़ेगा. हम पूरे तौर पर आपके साथ हैं. जो आप चाहिएगा उसके लिए लगे रहेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग पूरा आपके साथ रहेंगे, साथ चलेंगे.
शपथ ग्रहण जल्द कराने का आग्रह
नीतीश कुमार ने कहा कि आप रविवार को शपथ ग्रहण करना चाहते हैं लेकिन हम तो कहते हैं कि आज ही आप शपथ लेकर काम शुरू कर दिजिए. जो इधर-उधर करना चाहता है उसका कोई लाभ नहीं है. आपके नेतृत्व में हमलोग आगे बढ़ेंगे और सबलोग इनके साथ चलेंगे. इनकी बातों को मानते हुए बढ़ेंगे.