राहुल गांधी को लेकर क्या है नीतीश कुमार की राय, कैसे तय होगा नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा? जानें
मिशन 2024 को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने निकले नीतीश कुमार ने बताया है कि कैसे विपक्ष के चेहरे का चयन होगा. वहीं राहुल गांधी के नेतृत्व पर भी उन्होंने बयान दिया है. जानिये क्या बोले नीतीश कुमार
Mission 2024: बिहार में जदयू के एनडीए से अलग होते ही अब केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ एक माहौल बन गया है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को जदयू ने अधिकृत किया है कि वो विपक्षी नेताओं को एकजुट करके एक मंच पर लाएं ताकि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए को सत्ता से दूर रख सके.
दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार
विपक्षी दलों को एकजुट करने के सिलसिले में नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गये और विपक्ष के दर्जन भर शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. लेकिन एक सवाल हमेसा सामने आता रहा है कि नरेंद्र मोदी के सामने कौन विपक्ष का चेहरा होगा. नीतीश कुमार इसपर क्या कहते हैं, जानिये…
कांग्रेस व वामदलों के साथ ही मैदान में
हाल में ही बिहार दौरे पर आए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव यानी केसीआर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में गैर भाजपा और गैर कांग्रेस दल एक साथ आएंगे. इसपर जदयू की ओर से आपत्ति जताई गयी और साफ किया गया कि कांग्रेस व वामदलों के साथ मिलकर ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उतरने जा रही भाजपा को हराया जा सकता है. नीतीश कुमार ने राहुल गांधी व वामदलों के प्रमुख नेताओं से जाकर मुलाकात भी की. वहीं पीएम पद के दावेदारी को लेकर भी साफ शब्दों में कहा.
Also Read: नीतीश कुमार को ममता बनर्जी का साथ, बोलीं तृणमूल प्रमुख- 2024 में ‘खेला होबे’, जानें पूरी प्लानिंग…
विपक्ष का चेहरा कौन? बोले नीतीश कुमार…
आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने के बाद उसका चेहरा कौन होगा. क्या नीतीश कुमार प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे. इस सवाल पर नीतीश कुमार ने बार-बार एक ही बात को दोहराया है कि वो प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. राहुल गांधी को लेकर भी उनसे जब सवाल किये गये तो उन्होंने प्रतिक्रिया दी.
राहुल गांधी को लेकर बोले सीएम…
नीतीश कुमार ने कहा कि अगले कुछ महीने में सबकुछ तय हो जाएगा. जब सारे लोग एकसाथ बैठेंगे तो उस समय सब तय हो जाएगा. सभी लोग मिलकर देश के विकास के लिए व राज्यों के विकास के लिए सभी चीज तय करेंगे. इसके लिए क्या-क्या करना है, ये सब तय होगा.
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बोले सीएम
सीएम से जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या वो और तेजस्वी यादव इसमें शामिल होंगे तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई बात नहीं हुई है. बात केवल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ है.
Posted By: Thakur Shaktilochan