संजय झा दिल्ली में रहकर जदयू के लिए करेंगे ये काम, नीतीश कुमार ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर सौंपा है टास्क…

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा दिल्ली में रहकर पार्टी का काम संभालेंगे. नीतीश कुमार ने बताया कि संजय झा का आगे क्या काम होगा और वो क्या भूमिका निभाएंगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 1, 2024 12:54 PM
an image

राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा को जदयू में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसकी घोषणा पार्टी के अध्यक्ष सह बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने की है. वहीं नीतीश कुमार ने अब ये भी बताया है कि संजय झा इस पद पर रहकर पार्टी के लिए क्या काम करेंगे. संगठन में उनका फोकस मुख्य रूप से किस काम पर होगा. संजय झा अब पटना में अधिक वक्त नहीं देंगे, उनकी आगे की तैयारी को लेकर भी बताया गया.

संजय झा की भूमिका के बारे में बताया…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू की बैठक संपन्न होने के बाद पटना वापस लौटे. नई दिल्ली में उन्होंने रविवार को कहा है कि संजय झा अब दिल्ली में ही रहेंगे और पार्टी का काम देखेंगे. हमने ही उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया, जिसे सबने स्वीकार किया है. पहले भी वो पार्टी का काम देखते रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि संजय झा को पहले भी कई राज्यों का इंचार्ज बनाया गया था. वे पहले भी पार्टी संगठन का काम देखते रहे हैं. अब कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में और बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे. दिल्ली में रहकर अन्य दलों के नेताओं से भी बातचीत बनाए रखेंगे.

ALSO READ: सम्राट चौधरी अपनी पगड़ी उतारने अयोध्या जा रहे, 21 महीने बाद अब इस दिन टूटेगा उपमुख्यमंत्री का सियासी संकल्प…

देर शाम पटना लौटै मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार देर शाम नई दिल्ली से वापस पटना लौट आये. उन्होंने पटना एयरपोर्ट से सीएम आवास जाते समय हाथ हिलाकर पत्रकारों के अभिवादन का जवाब दिया. इससे पहले मुख्यमंत्री जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार को पटना से नई दिल्ली पहुंचे थे. इस बैठक का आयोजन शनिवार को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में हुआ था. इसमें देश भर से जदयू के करीब एक सौ नेता शामिल हुये थे.

संजय झा बिहार सरकार में मंत्री भी रहे

बता दें कि संजय झा मधुबनी के रहने वाले हैं और मिथिला क्षेत्र के मजबूत नेता माने जाते हैं. वो नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में एक हैं. संजय झा ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत भाजपा के साथ की थी. वहीं बाद में जदयू में शामिल हुए तो विधान परिषद के सदस्य बनाए गए. संजय झा बिहार सरकार में भी मंत्री रहे और जल संसाधन मंत्री के रूप में उन्होंने कई सराहनीय कार्य किए. संजय झा को जदयू ने राज्यसभा का सांसद बनाया है और अब जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं.

Exit mobile version