11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: ‘अब इसको बढ़ावा देना है..’ सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करके ऐसा क्यों कहा, जानें

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के सवालों का जवाब देने के दौरान चिराग पासवान पर निशाना साधा. वहीं भाजपा के साथी होने की बात कहकर बीजेपी पर हमला भी बोला. उधर तेजस्वी यादव की ओर देखकर सीएम ने बड़ी बात कह दी...

Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का घमासान जारी है. सूबे में अब सियासी फेरबदल के बाद जदयू महागठबंधन में है. राजद के साथ जेडीयू की सरकार बनी है. जबकि भाजपा अब विपक्षी पार्टी बन गयी है. राजद और जदयू का मिलन सूबे में दूसरी बार हुआ है. इस बीच केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से दूर रखने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की तैयारी शुरू की गयी है. जदयू ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अधिकृत किया है.

इशारे ही इशारे में बहुत कुछ कह गये नीतीश कुमार?

बिहार के मुख्यमंत्री फिर एकबार नीतीश कुमार बने तो तेजस्वी यादव सूबे के डिप्टी सीएम बने हैं. भाजपा से अलग होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ये साफ कर दिया है कि वो केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे. इसके लिए वो विपक्षी दलों को एकजुट करने में लग गये हैं. वहीं सोमवार को मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार इशारे ही इशारे में बहुत कुछ कह गये.

चिराग पासवान को सीएम ने बच्चा कहा

दरअसल, नीतीश कुमार मीडिया के सवालों का सामना कर रहे थे. चिराग पासवान का भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम ने चिराग को बच्चा तक कहा. नीतीश कुमार ने कहा कि चिराग पासवान पहले से ही भाजपा के ही साथ हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव 2020 की याद दिलाई. और कहा कि इन्हीं कारण से वो भाजपा से अलग हुए.

Also Read: Bihar: चिराग पासवान को नीतीश कुमार ने बताया बच्चा, भाजपा के साथ जाने पर रामविलास पासवान की दिलाई याद
अब तो इसे बढ़ावा देना है…

नीतीश कुमार ने कहा कि 2017 में गलती हुई और अब फिर से राजद के वो साथ आए हैं. उन्होंने इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि- ‘ अब तो इसे बढ़ावा देना है…’. हालाकि नीतीश कुमार ने स्पष्ट रुप से तेजस्वी का नाम नहीं लिया. तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के ठीक पीछे ही खड़े थे और सीएम उनकी ओर बार-बार पलटकर देख रहे थे. तेजस्वी यादव के अलावे मंत्री अशोक चौधरी सीएम के पास खड़े थे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें