Loading election data...

Bihar Bypoll Result: फिर एक बार नीतीशे कुमार, दोनों सीटों पर जदयू का कब्जा, चिराग को मिला कांग्रेस से अधिक वोट

कुशेश्वरस्थान से जदयू के अमन भूषण हजारी ने राजद के गणेश भारती को 12,698 मतों से हरा दिया. वहीं, तारापुर की सीट पर जदयू के राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार सिंह को करीब तीन हजार मतों से पराजित कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2021 7:19 AM

पटना. विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार का दिन जदयू के नाम रहा. विधानसभा की दो सीटें कुशेश्वरस्थान और तारापुर के परिणाम जदयू के पक्ष में गये. कुशेश्वरस्थान से जदयू के अमन भूषण हजारी ने राजद के गणेश भारती को 12,698 मतों से हरा दिया. वहीं, तारापुर की सीट पर जदयू के राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार सिंह को करीब तीन हजार मतों से पराजित कर दिया.

कुशेश्वरस्थान उपचुनाव-2021 का रिजल्ट

कुल मतदान 1,30,986

अमनभूषण हजारी (जदयू) 59,882

गणेश भारती (राजद) 47,184

अतिरेक कुमार (कांग्रेस) 5602

अंजू देवी (लोजपा-रा) 5623

योगी चौपाल (जापलो)- 2211

सच्चिदानंद पासवान (समता पार्टी) – 2596

जीवछ कुमार हजारी(स्वतंत्र)- 3200

राम बहादुर आजाद (स्वतंत्र) – 1789

नोटा – 2899

कुल वोट गिरे-1,30,986

तारापुर विधानसभा उपचनाव 2021 का रिजल्ट

राजीव कुमार सिंह (जदयू) 78,966

अरुण कुमार ((राजद) 75,145

कुमार चंदन (लोजपा-रा) 5,350

राजेश कुमार मिश्र (कांग्रेस) 3,570

उपेंद्र सहनी (राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी ) 308

वशिष्ठ नारायण (द प्लूरल्स पार्टी) 832

अंशु कुमारी (स्वतंत्र)- 611

दीपक कुमार (स्वतंत्र) -1431

शिव गांधी (स्वतंत्र) – 622

नोटा – 2566

कुल वोट गिरे 1,69,401

एनडीए को मिली इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गया है. जबकि महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के बिखराव का खामियाजा भी दोनों दलों को उठाना पड़ा है. कांग्रेस को पूरी तरह से पराजय का सामना करना पड़ा है.

कुशेश्वरस्थान विधानसभा चुनाव-2020 में दूसरे स्थान पर रहे महागठबंधन के प्रत्याशी डाॅ अशोक कुमार के पुत्र व कांग्रेस उम्मीदवार अतिरेक कुमार उपचुनाव में फिसड्डी साबित हुए हैं. उनको सिर्फ 5602 मतों से ही संतोष करना पड़ा है.

लोजपा (रामविलास) को मिले कांग्रेस से अधिक वोट

लोजपा में टूट होने के बाद लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी को कांग्रेस प्रत्याशी से अधिक मत मिला है. लोजपा प्रत्याशी अंजू देवी को कुशेश्वरस्थान चुनाव में 5623 मत मिले. इधर तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को राजद से कड़े मुकाबले के बीच जीत मिल गयी है.

तारापुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार मिश्र राजद के लिए वोट काटनेवाले प्रत्याशी साबित हुए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी को जितनी वोट मिले, करीब उतने ही मतों से जदयू के प्रत्याशी को जीत मिली है. दोनों विधानसभा उपचुनावों में राजद के प्रत्याशी स्थान पर रहे हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version