पटना. प्रदेश के आठवीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने नयी सरकार का कामकाज संभाल लिया. बुधवार दोपहर दो बजे राजभवन सभागार में राज्यपाल फागू चौहान ने महागठबंधन विधायक दल के नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी.
राजद के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली. सरकार में उनका दर्जा उप मुख्यमंत्री का होगा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नयी सरकार की शाम पांच बजे कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें 24 अगस्त को विधानसभा सत्र बुलाये जाने तथा बहुमत पेश करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी.
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नयी सरकार के गठन के बाद भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा कि 2014 में जो लोग आये वो 2024 के बाद रहेंगे तब न. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सभी विपक्षी दल 2024 के लिए एकजुट होे.
उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा कि जिन लोगों को लगता है कि विपक्ष खत्म हो जायेगा, तो हम लोग भी तो आ ही गये विपक्ष में. जितना करना है, वह लोग करते रहें. बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने अपने को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के अटकलों को खारिज कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पद या किसी भी चीज के लिए हमारी कोई दावेदारी नहीं है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर जदयू का अपमान करने का आरोप फिर दोहराया. उन्होंने कहा, 2020 के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी के साथ क्या व्यवहार हुआ था? हमारे विधायकों से पूछ लेते. सब लोग बोलते रहे. आखिरकार मुझको लगा कि सबकी इच्छा है तो उनकी इच्छा का हम स्वागत करते हुए फिर एक साथ आ गये.