Loading election data...

मिशन 2024: नीतीश कुमार पहुंचे हरियाणा, लालू प्रसाद के साथ सोनिया गांधी से दिल्ली में आज करेंगे मुलाकात

2024 चुनाव के लिए विपक्षी एकता के मकसद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली की ओर चल पड़े हैं. उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी गये हैं. पटना से विशेष विमान पहले हरियाणा और फिर दिल्ली पहुंचेगा. आज शाम नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2022 12:51 PM

पटना. 2024 चुनाव के लिए विपक्षी एकता के मकसद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली की ओर चल पड़े हैं. उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी गये हैं. पटना से विशेष विमान पहले हरियाणा और फिर दिल्ली पहुंचेगा. आज शाम नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे.

विपक्षी दलों को एक साथ लाने पर होगी चर्चा

मुलाकात के दौरान विपक्षी दलों को एक साथ लाने पर चर्चा होगी. लालू यादव शनिवार को ही दिल्ली आ चुके हैं. वहीं नीतीश कुमार आज दोपहर फतेहाबाद में दिवंगत चौधरी देवीलाल की जयंती है, जिसपर इंडियन नेशनल लोकदल की रैली में हिस्सा लेंगे. उसके बाद दिल्ली पहुंचेंगे.

राहुल से मिल चुके हैं नीतीश

वैसे बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद इसी महीने सीएम नीतीश कुमार ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. 2 तुगलक लेन स्थित राहुल गांधी के आवास पर दोनों नेताओं की बैठक हुई. वर्तमान राजनीतिक हालात और विपक्षी एकजुटता पर दोनों नेताओं में बातचीत हुई. बता दें कि तब सोनिया गांधी अपनी मां के निधन के कारण देश से बाहर थीं.

बिहार के बाद 2024 में देश से भी साफ हो जाएंगे

इधर लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘बिहार में बीजेपी की सरकार हटा दी गयी है. 2024 में देश से भी उसका सफाया हो जाएगा’. उन्होंने कहा कि हम विपक्षी एकता की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. सोनिया गांधी के साथ बैठक का यही एजेंडा है.

हरियाणा में विपक्ष का महाजुटान

रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 129वीं जयंती पर विपक्ष की मेगा बैठक होने जा रही है. राजनीति के जानकारों की मानें तो इस रैली का आयोजन वैसे तो इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ से किया जा रहा है, लेकिन इसमें एनसीपी चीफ शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की कनिमोझी समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं के शामिल होने की भी खबर है.

Next Article

Exit mobile version