Photos: नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, बोले- ‘वो हम सबसे बहुत स्नेह और इज्जत करते थे’

नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ अपने संबंधों और कामकाज के अनुभव को साझा किया.

By Anand Shekhar | August 16, 2023 7:16 PM
undefined
Photos: नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'वो हम सबसे बहुत स्नेह और इज्जत करते थे' 7

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली पहुंचे. इसके बबाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

Photos: नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'वो हम सबसे बहुत स्नेह और इज्जत करते थे' 8

नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि देने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के साथ अपने संबंधों और कामकाज के अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी मुझे बहुत स्नेह और इज्जत करते थे. मैं कभी भूल नहीं सकता.

Photos: नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'वो हम सबसे बहुत स्नेह और इज्जत करते थे' 9

सीएम नीतीश ने कहा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने आया हूं. उन्होंने मुझे बहुत काम दिया. जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना तो मेरे शपथ ग्रहण में आए थे.

Photos: नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'वो हम सबसे बहुत स्नेह और इज्जत करते थे' 10

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम उन्हें नमन करने आए हैं. उनकी तबीयत खराब होने पर हम लोग उनसे मिलने दिल्ली जाया करते थे. उन्होंने कहा कि जब पहली बार में लोकसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुआ तो अटल जी के सरकार में ही मंत्री बना.

Photos: नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'वो हम सबसे बहुत स्नेह और इज्जत करते थे' 11

नीतीश कुमार अटल बिहार वाजपेयी की सरकार में कई अहम विभाग जैसे कृषि और रेल के मंत्री रह चुके हैं. उन्हीं के समय जदयू और भाजपा का पहली बार गठबंधन हुआ था.

Photos: नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'वो हम सबसे बहुत स्नेह और इज्जत करते थे' 12

अटल बिहारी वाजपेयी को नीतीश कुमार द्वारा श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली जाने पर कई तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे थे. इन कयासों पर विराम लगाते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना के अटल जी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली नहीं आ पा रहा था. इस बार मौका मिला तो आ गया.

Next Article

Exit mobile version