Loading election data...

Bihar Chunav में खराब परफॉर्मेंस से एक्शन में नीतीश कुमार की पार्टी JDU, इन नेताओं को दिखाएगी बाहर का रास्ता

Nitish Kumar party JDU, bihar chunav : बिहार चुनाव में खराब परफॉर्मेंस के बाद से ही नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने समीक्षा शुरू कर दी है. पार्टी कई नेताओं पर गाज गिराने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि इसके लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह से रिपोर्ट ली गई है. जल्द ही इस रिपोर्ट पर अमल शुरू हो जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2021 7:12 PM

Bihar News : बिहार चुनाव में खराब परफॉर्मेंस के बाद से ही नीतीश कुमार (Nitish kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने समीक्षा शुरू कर दी है. पार्टी कई नेताओं पर गाज गिराने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि इसके लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह से रिपोर्ट ली गई है. जल्द ही इस रिपोर्ट पर अमल शुरू हो जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य में जदयू सांगठनिक फेरबदल करने की तैयारी कर रही है. पार्टी जिला से लेकर प्रखंड स्तर के नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाएगी. हालांकि इनमें निष्क्रिय नेताओं की भी लिस्ट बनाई जा रही है.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि जदयू अपनी राष्ट्रीय और राज्य कमेटी का पुनर्गठन करेगा. इसके लिए अब तक लोकसभा और विधानसभा चुनावों सहित अन्य कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नेताओं को जगह दी जायेगी. इसके लिए पार्टी मंथन में जुटी है. इन नेताओं के नामों की की बहुत जल्द घोषणा होने की संभावना है. जदयू दोनों स्तर पर कमेटी को मजबूत और धारदार कर राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय राजनीति की तैयारी कर रहा है

वहीं पार्टी में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने पर विचार हो रहा है. इसके लिए महिला प्रकोष्ठ को मजबूत बनाया जायेगा. साथ ही पंचायत स्तर तक महिला जदयू का अलग कार्यालय बनाया जायेगा. समाज में महिलाओं की पैठ देखते हुए उन्हें संगठन में हर स्तर पर मुख्य धारा में रखने की योजना है. इसका मकसद बूथ स्तर तक जनसंपर्क को बेहतर बनाना है

Also Read: Bihar में आज से कोल्ड वेब के आसार, तीन दिन गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड, कल से Corona Vaccination शुरू

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version