नीतीश कुमार प्रधानमंत्री उम्मीदवार बने, तो जी-जान लगा देंगे- जदयू सांसद का बयान, जानिये सीएम क्या बोले…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मटेरियल हैं और अगर वो प्रधानमंत्री बनेंगे तो जी जान लगा देंगे. ये कहना है भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल का. वहीं खुद सीएम नीतीश कुमार ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) प्रधानमंत्री मटेरियल हैं, ये दावा जदयू के कई नेता लगातार करते रहे हैं. अब जब जदयू और भाजपा की राहें अलग हो गयी है तो भाजपा को देश की सत्ता से दूर रखने के लिए मिशन 2024 (Mission 2024) के तहत सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. इधर नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जदयू के सांसद ने जाहिर की है. जबकि पीएम बनने की बात पर खुद नीतीश कुमार की भी प्रतिक्रिया सामने आ गयी है.
जदयू सांसद अजय मंडल का बयान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुशासन सरकार चलाने वाले सीएम के रूप में भी पहचान मिली है. जदयू जब एनडीए से बाहर हुई तो महागठबंधन ने अब आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने और सत्ता से दूर रखने के लिए जोर लगा दिया है. इधर अब सवाल फिर एकबार उठे हैं कि क्या नीतीश कुमार प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनेंगे. इसपर जदयू के सांसद अजय मंडल का ताजा बयान आया है, जो भागलपुर के सांसद हैं.
अजय मंडल की इच्छा..
जदयू सांसद अजय मंडल की इच्छा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे नेता अगर प्रधानमंत्री बनें तो हम जी जान लगा देंगे. ये मेरे सौभाग्य की बात होगी कि हमारे नेता पीएम बनें. वो पीएम मटेरियल हैं ही. वहीं खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
Also Read: बिहार में आदमखोर बाघ गायब! पर जगह-जगह मिल रहे शिकार के मांस के टुकड़े, दहशत में सीतामढ़ी के ग्रामीण
तेलंगाना रैली से उठी चर्चा
बता दें कि बुधवार को तेलंगाना में सीएम केसीआर के नेतृत्व में एक रैली हुई जिसमें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई राज्यों के सीएम पहुंचे. इस रैली में जदयू को आमंत्रण नहीं दिया गया. इस रैली को एक नये मोर्चा के रूप में जब देखा जाने लगा तो इससे जुड़े सवाल सीएम नीतीश कुमार से किये गये.
नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया..
इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वे पहले ही कह चुके हैं कि पीएम बनने की उनकी कोई निजी ख्वाहिश नहीं है. वो सिर्फ विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. केसीआर की रैली के बारे में कहा कि उन्हें जो भी बुलाएगा, वो जाएंगे. केसीआर की पार्टी रैली थी जिसमें कुछ दलों के लीडरों को बुलाया था. चुकि वो अभी समाधान यात्रा पर हैं इसलिए बुलाया भी जाता तो मुश्किल होती.
Posted By: Thakur Shaktilochan