नीतीश कुमार की पुलिस से कंट्रोल नहीं हुआ तब आयी पीएम मोदी की पुलिस, बोले सम्राट चौधरी- …तो इस्तीफा करो

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी अब बूढ़े हो गये हैं और बीमार भी लगते हैं. उनसे अब राज्य प्रशासन का काम नहीं संभल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2023 4:51 PM

पटना. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी अब बूढ़े हो गये हैं और बीमार भी लगते हैं. उनसे अब राज्य प्रशासन का काम नहीं संभल रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश जी की पुलिस से स्थिति कंट्रोल नहीं हुआ, तब मोदी जी की पुलिस को ही आना पड़ा.

हिम्मत नहीं है तो इस्तीफा करो

बिहार में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम तो पहले ही कह रहे थे कि सेट्रल फोर्स लगाओ, लेकिन हमारी बातों को सुनकर लोगों ने अनसुना कर दिया. अंतिम में सेट्रल फोर्स को ही बिहार आना पड़ा. उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी और अमित शाह की पुलिस से ही कंट्रोल होना है, तो अमित शाह ने ठीक ही कहा था कि उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे. रुल ऑफ लॉ करने के लिए अमित शाह ने ऐसा कहा था कि सीधा करो और हिम्मत नहीं है तो इस्तीफा करो.

नालंदा जलता रहा वो सोये रहे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावत-ए- इफ्तार में शामिल होने पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जब नालंदा और सासाराम जल रहा था, तब वे चैन की नींद सोये हुए थे. अब दावत-ए-इफ्तार में जाकर किसे मनाने की कोशिश कर रहे हैं. सम्राट चौधरी ने सवालिया लहजे में कहा कि नालंदा और सासाराम में हुई हिंसा की घटना को जदयू साजिश बता रही है, लेकिन हम पूछना चाहते हैं कि इतना सारा कुछ हो गया बिहार की सरकार सोई हुई क्यों है? बिहार सरकार ने 72 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की. यहां तक कि फ्लैग मार्च तक नहीं निकाला गया.

सपने देखने में कोई बुराई नहीं

जदयू एमएलसी खालिद अनवर की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए लाल किले जैसा मंच बनवाए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री लालकिला का फोटो देखकर खुश हो रहे हैं. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. सपना देखने में कोई बुराई नहीं है. देखते रहें सपना, लेकिन दिल्ली में पीएम के पद के लिए कोई वैकैंसी नहीं है. अगली बार भी नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. वैसे 2024 में जदयू का खाता भी नहीं खुलने वाला है.

Next Article

Exit mobile version