बिहार की सियासत ने करवट ली तो बड़े उलटफेर के तहत अब सूबे में महागठबंधन की सरकार बन चुकी है. कल तक जदयू और भाजपा एकसाथ थी और प्रदेश में एनडीए की सरकार थी. लेकिन अब डबल इंजन में एक इंजन अलग हो चुका है और नीतीश कुमार व नरेंद्र मोदी एक दूसरे के लिए विपक्षी बन गये हैं. इस बीच नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की प्रबल इच्छा जदयू के नेताओं के अंदर दिखने लगी है. सीएम नीतीश कुमार खुद के पीएम मटेरियल वाले सवाल को मुस्कुराकर भले ही टाल जाएं लेकिन उनकी पार्टी के नेता खुलकर बयान देते हैं.
जदयू के MLC संजय सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मटेरियल बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब चायवाला का बेटा देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो एक वैद्य का बेटा जो इंजीनियर भी है, वह देश का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता है.
संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का इंतजार आज पूरा देश कर रहा है. बता दें कि बिना नाम लिये संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार के नाम का समर्थन किया.
Also Read: Bihar News: भागलपुर में ‘निमुछिया गैंग’ का आतंक, हवाई फायरिंग कर आसानी से करते लूटपाट, दहशत में जीते लोग
संजय सिंह के बयान पर भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने पलटवार किया और ये दावा किया कि नीतीश कुमार अपनी सीट भी नहीं निकाल पाएंगे. बता दें कि नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताने और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताने का सिलसिला लगातार जारी है.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य बता चुके हैं. वहीं संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी लगातार नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताते रहे हैं. उन्होंने सरकार बदलने के बाद ये तक कह दिया था कि नीतीश जी देश आपका इंतजार कर रहा है. अब संजय सिंह के बयानों से सियासी गर्मी बढ़ी है वहीं भाजपा ने पलटवार शुरू कर दिया है.