नीतीश कुमार के प्रधान सचिव आमलोगों की तरह सड़क पर घूमे, पी चाय-गोलगप्प खाकर लिया फीडबैक, देखें तस्वीरें
बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ की आमलोगों की तरह सड़क पर घूमने का फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वो बिना किसी बॉडीगार्ड के घंटों शहर की गलियों में भटकते रहे.
बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ की आमलोगों की तरह सड़क पर घूमने का फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वो बिना किसी बॉडीगार्ड के घंटों शहर की गलियों में भटकते रहे. डॉ एस. सिद्धार्थ की वायरल फोटो में वो सड़क किनारे चाय पीते और गोलगप्पा खाते हुए लोगों से बात कर रहे हैं. इसके साथ ही, एक फोटो ऐसी भी है जिसमें नगर निगम के कचड़ा गाड़ी संचालक से मिलकर बात कर रहे हैं. इसके साथ ही, आमलोगों से उन्होंने सरकारी योजनाओं का फिडबैक लिया. उनके इस काम को लोगों के द्वारा काफी सराहा जा रहा है.
लोअर और टी-शर्ट में दिखे अधिकारीप्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ बिहार सरकार में सबसे पावरफूल आइएएस अधिकारियों में शामिल हैं. हालांकि, वो गया में केवल टी-शर्ट और लोअर में गली में घूमते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वो लोगों से मिलते रहे और सरकार की कामकाज पर फीडबैक लेते रहे. उन्होंने काफी देर तक रिक्शा के पायदान पर बैठकर रिक्शाचालकों से बात करते रहे. लोग भी बिना जाने की वो कौन हैं. आराम से बाते करते रहे. एक फोटो में प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ ठेले पर पूड़ी सब्जी का मजा लेते हुए दिख रहे हैं.
बिहार कैडर के डॉ एस सिद्धार्थ 1991 के आईएएस अधिकारी हैं. वो वर्तमान में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव हैं. उनके पास वित्त विभाग की जिम्मेदारी है. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की है. उन्होंने कई अन्य विभागों की जिम्मेदारी भी संभाली है. इसके साथ ही, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, भोजपुर और लोहरदगा आदि जिलों के डीएम रह चुके हैं.
Also Read: रामनवमी पर पटना के महावीर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, रात दो बजे खुले पट, ड्रोन से होगी फूल की बारिश