13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: देर रात अकेले सब्जी लेने निकल पड़े CM नीतीश के प्रधान सचिव, सादगी की हो रही चर्चा, जानिए हैं कौन ?

Bihar: एक आईएएस अधिकारी जब निकलता है तो उसके साथ गाड़ियों का काफिला चलता है, डीएम का यही रुतबा हर साल लाखों युवाओं को आईएएस बनने के लिए प्रेरित करता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे डीएम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आम जनता की तरह आम तरीके से रहते हैं, इसीलिए ये खास हैं.

पटना: बिहार में आपको कई ऐसे अधिकारी मिलेंगे, जो अपने रुतबे के लिए जाने जाते हैं. ऐसे अधिकारी के समक्ष गरीब जनता फरियाद लेकर तो दूर, उनके आसपास भटकने से भी कतराते हैं. लेकिन बिहार के एक IAS अधिकारी इन दिनों अपनी सादगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ की. ये अधिकारी आपको कभी सड़क पर साइकिल चलाते हुए नज़र आ जाएंगे तो कभी गोलगप्पे के दुकान पर गोलगप्पे का स्वाद चखते. अभी हाल में डॉक्टर एस सिद्धार्थ राजेंद्रनगर के सब्जी मार्केट में बिना किसी लाव-लश्कर के सब्जी खरीदते नजर आए.

बिहार सरकार में तीन बड़े पदों को संभाल रहे

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ अभी वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव और बिहार कैबिनेट के प्रधान सचिव की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. यानी वे एक साथ कुल तीन बड़े पदों को संभाल रहे हैं. इन तीन विभागों के बड़े पद पर रहने के बावजूद डॉ. एस. सिद्धार्थ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तीन विभागीय बैठक करने और दफ्तर का काम निपटाने के बाद सब्जी खरीदने के लिए मार्केट गए हुए थे. वो भी बिना किसी लाव-लश्कर के.

सादगी सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

आईएस अधिकारी एस. सिद्धार्थ बीते दिनों देर रात दस बजे राजेंद्र नगर सब्जी मंडी में जमीन पर बैठकर सब्जी खरीदते नजर आए थे. उनके साथ न तो गार्ड था और न ही गाड़ियों का काफिला, जबकि उनके एक बुलावे पर गाड़ियों और मातहत काम करने वाले कर्मचारियों की कतार लग सकती थी. आईएस अधिकारी का सब्जी खरीदते किसी ने तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग आईएस अधिकारी की सादगी की जमकर तारिफ कर रहे हैं. बता दें कि IAS सिद्धार्थ पहले भी शहर में रिक्शा से घूमने, सड़क किनारे गोलगप्पा खाने, बिना बॉर्डीगार्ड लिए चलने की वजह से चर्चा में रह चुके हैं.

कौन हैं एस. सिद्धार्थ?

डॉ. एस. सिद्धार्थ 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं. उन्होंने IIT दिल्‍ली से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (1987) में बीटेक किया है. IIT दिल्ली से ही सूचना प्रौद्योगिकी में डॉक्टरेट की डिग्री (पीएचडी) प्राप्त की है. IIM अहमदाबाद से एमबीए भी किया है. सिद्धार्थ पेशेवर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, पेंटर और कार्टूनिस्ट भी हैं. डॉ. एस. सिद्धार्थ मुजफ्फरपुर, भोजपुर, औरंगाबाद और लोहरदगा जिला के DM रहे हैं. 29 वर्षों से अधिक के अपने करियर में उन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें