नीतीश कुमार ने सुधाकर सिंह मामला तेजस्वी यादव के पाले में डाला, बोले- वही बतायेंगे, मैं नोटिस नहीं लेता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह के मामले में बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम सब मिलकर सरकार चला रहे हैं. ऐसे में अगर किसी दल के अंदर कोई बोलता है तो उस दल के लोग ही इसपर बोलेंगे. मैं ऐसे बयानों का नोटिस नहीं लेता हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2023 3:01 PM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह के मामले में बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम सब मिलकर सरकार चला रहे हैं. ऐसे में अगर किसी दल के अंदर कोई बोलता है तो उस दल के लोग ही इसपर बोलेंगे. मैं ऐसे बयानों का नोटिस नहीं लेता हूं. जिस दल के हैं, उसी दल के लोग देखेंगे, बतायेंगे. मुख्यमंत्री ने सुशील मोदी के आरोपों पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें रोज कुछ न कुछ बोलना है. उनके बोलने पर हमसे क्या सवाल कर रहे हैं. उनकी पार्टी उनको कुछ बना देती तो ऐसी नौबत ही नहीं आती. वो कुछ बन जायें तो हमें खुशी ही होगी.

पार्टियों का इंटरनल मामला, वही बतायेंगे 

राजद विधायक सुधाकर सिंह के बयान को लेकर महागठबंधन में चल रही बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सुधाकर सिंह के मामले में गेंद तेजस्वी यादव के पाले में डाल दी है. सुधाकर सिंह के बयान को लेकर सवाल किए जाने पर नीतीश कुमार ने कहा है कि यह राजद के अंदर का मामला है. नीतीश कुमार ने कहा है कि कोई क्या बोल रहा है यह तो वही लोग बता सकते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि कोई क्या बोलता है, यह तो वही लोग बताएंगे ना. यह तो पार्टियों का इंटरनल चीज है, जब सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं, तो किसी भी पार्टी में इंटरनली जब कोई बोलता है तो पार्टी वाले ही ना उसको देखेंगे और हम तो उसको नोटिस भी नहीं लेते हैं.


इन सब बातों का कोई अर्थ नहीं 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह इन सब बातों पर ध्यान नहीं लेते हैं. उन्होंने कहा कि हम नोटिस भी नहीं लेते हैं. इन सब बातों का कोई बहुत मतलब नहीं है, इसका कोई अर्थ नहीं है. झूठ मुठ का खाली प्रचार हो जाता है. इसीलिए ना सबको मौका मिलता है. हम तो आप सब लोगों का अभिनंदन ही न करते हैं. हमको जनता ने काम करने का मौका दिया है, लगातार काम कर रहे हैं. जिनको जनता और पार्टी ने मौका नहीं दिया है वो रोज कुछ न कुछ बोलते ही रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version