17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेन खरीद को लेकर नीतीश कुमार ने यूं ली चुटकी, बोले- अपने पुराने ट्वीट को फिर से पढ़ें सुशील मोदी

बिहार में महागठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पर चुटकी ली है. सीएम ने कहा कि सुशील मोदी को अपने पुराने ट्वीट को फिर से पढ़ने की जरुरत है. उन्हें पता चल जाएगा कि पहले क्या कहते थे और अब क्या बोल रहे है.

पटना. बिहार में इन दिनों सत्ता और विपक्ष के बीच बयानबाजी जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पर चुटकी ली है. सीएम नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने पूछा कि सुशील मोदी का कहना है कि जो भी सरकार बिहार में हेलीकॉप्टर या प्लेन खरीदती है. वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाती है.

जानें क्या बोले- सीएम नीतीश कुमार

पत्रकारों के इस सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बताइए अब यह सब क्या कह रहे है. पता नहीं उन लोगों को क्या हो गया है. हम तो यह चाहते थे कि उनका कार्यकाल पूरा हो. लेकिन उनको तो उनकी ही पार्टी ने हटा दिया. आज वह हमें गाली दे रहे हैं, जबकि उनको तो अपने पुराने ट्वीट को ही फिर से पढ़ना चाहिए कि जब हम लोग साथ थे तब वह इस विषय पर क्या कहा करते थे.

सुशील कुमार मोदी ने लगाया आरोप

बता दें कि मंगलवार को नीतीश कैबिनेट ने बिहार के लिए 12 सीटर जेट प्लेन और 10 सीटर दो हेलीकॉप्टर खरीद के लिए मंजूरी दे दी है. बिहार सरकार की ओर से 350 करोड़ के विमान खरीदे जाने के फैसले को लेकर सुशील कुमार मोदी ने इसे बिहार की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग करार दिया है. सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के लिए उस चार्टर प्लेन से भारत भ्रमण पर निकलने वाले हैं.

Also Read: वर्ल्ड क्लास अवतार में दिखेगा गया रेलवे स्टेशन, रेल मंत्रालय ने पेश किया डिजाइन, तस्वीरों में देखें झलक
सीएम नीतीश कुमार बोले- अनाप-शनाप बोल रहे हैं सुशील मोदी

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे गाली देने की वजह से ही दिल्ली के अखबारों में वह छपने लगे हैं. अच्छी बात है, अगर कोई मुझे गाली देकर आगे बढ़ता है तो हम तो कहेंगे कि वह हमें और भी गाली दें ताकि वह और आगे बढ़ सके. हमको तो खुशी होगी कि वह आगे बढ़ें कुछ बन जाए. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो उनकी आज भी भलाई चाहते हैं. इसलिए वह और भी ज्यादा अनाप-शनाप बोले ताकि केंद्र सरकार उनको कुछ बना दें, इससे हमे काफी खुशी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें