मिशन 2024: विपक्ष का प्रधानमंत्री चेहरा कौन होगा? नीतीश-राहुल व केजरीवाल की बैठक के बाद आया ये बयान..
मिशन 2024 को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से उन्होंने मुलाकात की. जानिए आखिर विपक्ष के प्रधानमंत्री चेहरे के बारे में क्या बोले नेता..
Mission 2024: मिशन 2024 यानी आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखने की कवायद शुरू हो गयी है और दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar)विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. करीब 7 महीने के बाद फिर से नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने निकले हैं. इस बार उनकी मुलाकात मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से हुई. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से भी नीतीश-तेजस्वी मिले. जानिए विपक्ष के प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर क्या बोले तमाम नेता..
कांग्रेस संग बैठक के बाद नीतीश किस रोल में अब रहेंगे..
बुधवार को नीतीश कुमार और राहुल गांधी के बीच मुलाकात हुई. साथ में कांग्रेस और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे. घंटे भर से अधिक समय की बैठक में ये तय हुआ कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट करेंगे और भाजपा के खिलाफ एकसाथ आकर लड़ने के लिए मनाएंगे. विपक्षी एकता की कवायद में नीतीश कुमार केंद्रीय भूमिका में रहेंगे. वहीं जब बैठक के बाद सभी बाहर निकले तो सबसे बड़ा सवाल मीडिया ने सामने रख दिया कि विपक्ष का प्रधानमंत्री चेहरा कौन होगा.
संविधान सुरक्षित रखेंगे,
और लोकतंत्र बचाएँगे !
श्री @RahulGandhi जी और हमने बिहार के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी, उपमुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi जी व अन्य नेताओं से मुलाक़ात कर, जनता की आवाज़ को एक साथ उठाने और देश को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया। pic.twitter.com/FZP9JsPGaQ
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 12, 2023
राहुल-नीतीश से हुए सवाल..
बता दें कि कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ही चेहरा रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार को लेकर भी ये कयास लगाए जाते रहे हैं कि वो पीएम पद की दावेदारी में हैं. हालाकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इसका खंडन करते रहे हैं. वो विपक्ष को एकजुट करके भाजपा को हराने की बात करते रहे हैं. जब राहुल गांधी से ये पूछा गया कि पीएम कंडिडेट कौन होगा तो नीतीश कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि अभी इन सब बातों को रहने ही दीजिए.
विचारधारा की इस लड़ाई में, विपक्ष की एकता की ओर आज एक ऐतिहासिक कदम लिया गया है।
साथ खड़े हैं, साथ लड़ेंगे – भारत के लिए! pic.twitter.com/xoStUuiqyL
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 12, 2023
मल्लिकार्जुन खरगे व केजरीवाल ने क्या कहा..
लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट होने की तैयारी कर रहा है लेकिन इस गुट का नेतृत्व कौन करेगा. यानी विपक्ष का प्रधानमंत्री चेहरा कौन होगा इस सवाल का जवाब बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी नहीं दिया उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को एकजुट करके लड़ना है. हमें संविधान को बचाना है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. हम नीतीश कुमार के इस मुहिम में साथ हैं.
अपने निवास पर आज बिहार के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी एवं उपमुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi जी के अतिथि सत्कार का अवसर मिला। देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तार से बात हुई। pic.twitter.com/cCEvdEfjjH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 12, 2023
मंत्री गिरिराज सिंह का तंज
वहीं विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए मोकामा में मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन में प्रधानमंत्री पद के कई दावेदार हैं. विपक्ष की एकता की मुहिम धाराशायी हो जाएगी. 2024 में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है. विपक्षी दलों में पीएम बनने की होड़ मची है.