19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने उठाया मंडल आयोग का मामला, बोले- लागू हों कमीशन की अन्य अनुशंसाएं

सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर मंडल आयोग का मामला उठाया है. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मंडल कमीशन की प्रमुख अनुशंसा में आरक्षण एक थी, जिसे लागू कर दिया गया है. शेष अनुशंसाओं को केंद्र सरकार को ही लागू करना है.

पटना. सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर मंडल आयोग का मामला उठाया है. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मंडल कमीशन की प्रमुख अनुशंसा में आरक्षण एक थी, जिसे लागू कर दिया गया है. शेष अनुशंसाओं को केंद्र सरकार को ही लागू करना है.

बिहार में सामान्य वर्ग के अलावा महिलाओं, एससी-एसटी, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के लिए खासतौर से योजनाएं तैयार करके चलायी जा रही हैं. यहां सभी वर्गों की प्रगति के लिए काम हो रहा है.

जदयू पूरी तरह एकजुट, कोई मतभेद नहीं

मुख्यमंत्री ने हाल में जदयू के नवमनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बीच पोस्टर विवाद के मामले पर स्थिति स्पष्ट की. कहा कि जदयू पूरी तरह से एकजुट है. किसी तरह की कोई बात नहीं है.

आपस में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. आरसीपी सिंह के बधाई पोस्टर में ललन सिंह की फोटो गायब होने पर उन्होंने कहा कि किसी आदमी को शौक होता है, छपवाने का. वह छपवा देता है, लेकिन यह भूलवश हुआ है.

जानबूझ कर ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उनकी तरफ से ही आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया था. इसके बाद उनके मंत्री बनने पर ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की पहल आरसीपी सिंह ने की थी.

सांसद ललन सिंह सीनियर व्यक्ति हैं. समता पार्टी के समय से ही पार्टी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में पार्टी चुनाव लड़ेगी. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ही यह बात तय हुई थी. अगर गठबंधन हुआ तो ठीक, नहीं तो पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें