पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गरजेंगे नीतीश कुमार, गुजरात समेत इन राज्यों में भी करेंगे रैली..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली करेंगे. 24 दिसंबर को वाराणसी में एक आमसभा को नीतीश कुमार संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी में जदयू जुटा हुआ है. वहीं जदयू नेता ने अन्य राज्यों की भी जानकारी दी है जहां नीतीश कुमार रैली करेंगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 13, 2023 11:47 AM

Nitish Kumar Rally: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को वाराणसी में एक आम सभा को संबोधित करेंगे. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नीतीश कुमार की रैली को लेकर बिहार का भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है. एकतरफ जदयू जहां इस रैली को सफल बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इस कार्यक्रम को निशाने पर लिया है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित जगतपुर पीजी कॉलेज के मैदान में नीतीश कुमार इस रैली को संबोधित करेंगे.

24 दिसंबर को वाराणसी में नीतीश कुमार की रैली

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित जगतपुर पीजी कॉलेज के मैदान में एक आम सभा को संबोधित करेंगे. यह क्षेत्र रोहनिया विधानसभा अंतर्गत है. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. इसकी तैयारी को लेकर उत्तर प्रदेश के जदयू प्रभारी और बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने वाराणसी में पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी की. साथ ही उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय हो चुका है. जदयू की ओर से इस कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो चुकी है.

Also Read: मध्य प्रदेश में मोहन यादव के मुख्यमंत्री चुने जाते ही बिहार में क्यों तेज हुई हलचल? जानिए क्या है माहौल..

लोकसभा चुनाव के तैयारियों का शंखनाद!

सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश जदयू इकाई के अधिकारियों ने पिछले महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश में आम सभा सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए उनका समय मांगा था. इसमें प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, वाराणसी और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश जदयू इकाई को समय देने का आश्वासन दिया था. अब फिलहाल वाराणसी संसदीय क्षेत्र के लिए उन्होंने समय दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस आमसभा को लोकसभा चुनाव के तैयारियों की शुरुआत मानी जा रही है. इसके बाद उनके द्वारा 21 फरवरी को झारखंड के हजारीबाग में दूसरी बड़ी रैली करने की संभावना है. गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के फूलपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा नीतीश कुमार को आमंत्रण भेजे जाने की चर्चा जोरों पर थी.

इन राज्यों में भी रैली करेंगे नीतीश कुमार..

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने कहा कि 24 दिसंबर को वाराणसी में सीएम नीतीश कुमार की आमसभा होगी. इसमें करीब 4 से 5 लाख लोग जुटेंगे. जदयू की जनसभा से भाजपा के खेमे में बौखलाहट मची है. वहीं जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही उत्तर प्रदेश और झारखंड का दौरा करेंगे और चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार की मदद ली होती तो शायद परिणाम कुछ और होता.

सुशील मोदी की प्रतिक्रिया..

वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार की रैली को लेकर कहा कि वो बनारस में रैली करें या फूलपुर से चुनाव लड़ लें. कहीं उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है. जदयू पहले उत्तर प्रदेश और अब मध्य प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर जमानत जब्त करा कर बिहार के बाहर अपनी औकात देख चुकी है. भाजपा सांसद ने कहा कि बिना सीएम फेस घोषित किए तीन हिंदी प्रदेशों में चुनाव लड़ने और तीनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत पाने के बाद आदिवासी समुदाय, पिछड़े वर्ग और सवर्ण समाज के तीन मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने सामाजिक न्याय का ऐसा उदाहरण सामने रखा है कि 2024 से पहले ही इंडी गठबंधन की हवा निकल गयी.

दिल्ली में I-N-D-I-A की चाैथी बैठक

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी सभी दलें जोर-शोर से कर रही है. I-N-D-I-A की अगली बैठक 19 दिसंबर को होनी है. दिल्ली में होने वाली ये बैठक बेहद अहम होगी. इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. बता दें कि विपक्षी दलों के नेता अब सीट शेयरिंग पर अहम चर्चा कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version