झारखंड में सीएम नीतीश कुमार की 21 जनवरी को होगी जनसभा, जानिए वाराणसी रैली को लेकर अहम जानकारी
Nitish Kumar Rally: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 21 जनवरी को झारखंड के रामगढ़ में जनसभा होगी. वहीं, वाराणसी में भी नीतीश कुमार की रैली होगी. बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने यह जानकारी दी है.
Nitish Kumar Rally: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की झारखंड में 21 जनवरी को जनसभा होगी. यहां रामगढ़ में मुख्यमंत्री की जनसभा होने जा रही है. दूसरी ओर वाराणसी में मुख्यमंत्री की आगामी रैली की तारीख की जानकारी जल्द सामने आएगी. बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि सीएम की वाराणसी में होने वाली रैली की तारीख जल्द सामने होगी. भवन निर्माण मंत्री ने कहा है कि सीएम के वाराणसी की रैली का कार्यक्रम स्थगित किया गया है. लेकिन, यह कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ है. वाराणसी में नीतीश कुमार की रैली कब होगी इसकी तारीख जल्द सभी के सामने होगी.
सीएम नीतीश कुमार रैली को करेंगे संबोधित
अशोक चौधरी ने बताया है कि रामगढ़ में 21 जनवरी को जदयू का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. सीएम नीतीश कुमार यहां चुनावी रैली में शामिल होंगे. साथ ही रैली को संबोधित भी करेंगे. वाराणसी में रैली के स्थल को लेकर कुछ समस्या आई है. इस कारण रैली को फिलहाल स्थगित किया गया है. लेकिन, यह रद्द नहीं हुई है. वाराणसी में जेडूयू की रैली होगी और जल्द इसकी तारीखों का ऐलान होगा. वहीं, संसद की सुरक्षा में चूक होने की घटना को मंत्री ने दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है. साथ ही मंत्री ने कहा है कि ऐसी घटना फिर से नहीं हो इसको लेकर सदन में चर्चा होनी चाहिए.
Also Read: बिहार: धर्मगुरु दलाई लामा पहुंचे महाबोधि मंदिर, बोधि वृक्ष के नीचे की विशेष पूजा अर्चना
झारखंड में होगी विशाल रैली
सीएम नीतीश कुमार की झारखंड में विशाल रैली होगी. कहा जा रहा है कि आगामी चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है. बिहार के मुख्यमंत्री के झारखंड आगमन को लेकर वहां के जेडीयू नेता काफी उत्साहित है. अशोक चौधरी ने रैली के लिए झारखंड में रामगढ़ को चुने जाने की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र में जदयू की पुरानी पकड़ है. आने वाले समय में झारखंड में सीएम की और भी रैली हो सकती है. वहीं, इस रैली को लेकर नेताओं के साथ जनता भी काफी उत्साहित है. बताया जाता है कि लाखों लोग इस रैली में शामिल होंगे. वहीं, इसकी तैयारियां जारी है.