समाधान यात्रा तहत भोजपुर पहुंचे नीतीश कुमार, जीविका दीदियों की स्वागत गान से गदगद हुए CM, देखें PHOTOS
समाधान यात्रा के तहत आज गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार भोजपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. सीएम सबसे पहले कोईलवर प्रखंड के सकड्डी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान गुरुवार को भोजपुर पहुंचे. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.
सकड्डी गांव में सीएम नीतीश कुमार मत्स्य विपणन योजना के तहत तीन साइकिल, पांच मोटरसाइकिल, दो थ्री व्हीलर टेंपू और एक फोर व्हीलर मैजिक गाड़ी का वितरण किया.
सकड्डी गांव में सीएम नीतीश कुमार मत्स्य उत्पादन प्रसंस्करण केंद्र, मत्स्य कोल्डरूम, बायो फ्लॉक टैंक, बायो फ्लॉक पॉन्ड का निरीक्षण किया.
सीएम ने कोईलवर प्रखंड के धनडीहा प्लस टू विद्यालय का भी निरीक्षण किया. इस स्कूल को मिशन कायाकल्प के तहत खूबसूरत रंगों से पेंट किया है. जिस पर बेहद आकर्षक कलाकृतियां बनायी गयी है.
विद्यालय में आधुनिक शौचालय, सोलर पैनल यूनिट, वर्ग कक्ष, डिजिटल लर्निंग बोर्ड, स्मार्ट क्लास के साथ विद्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग के शोकपिट का निर्माण कार्य कराया गया है. सीएम ने स्कूल में सभी सुविधाओं का अवलोकन किया.
विद्यालय का निरीक्षण करने के दौरान सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से स्कूल के बारे में जानकारी भी ली.
सीएम ने आरा के संदेश पंचायत स्थित ग्राम-तीर्थकौल भी पहुंचे. यहां सीएम ने विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिया .
इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों की शिकायतें भी सुनी. सीएम ने लोगों से आवेदन लिया और संबंधित अधिकारियों को फौरन पहल करने का आदेश दिये.
संदेश पंचायत में सीएम नीतीश कुमार ने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई लोकार्पण किया. इस इलाई को लाखों रुपये की लागत से बनाया गया है.