पिता की पुण्यतिथि पर कल्याण बिगहा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बेटे निशांत रहे साथ…भावुक दिखे CM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपने पिता रामलखन सिंह वैध की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव हरनौत के कल्याण बिगहा पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनके बेटे निशांत भी मौजूद रहे.
Nitish kumar: अपने पिता रामलखन सिंह वैध की पुण्यतिथि पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पैतृक गांव हरनौत के कल्याण बिगहा पहुंचे. यहां उन्होंने गांव में बनाये गये स्मृति वाटिका में प्रवेश किया. वहां पर सबसे पहले उन्होंने अपने पिता रामलखन सिंह वैध की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. उसके बाद माता परमेश्वरी देवी तथा पत्नी मंजू देवी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. पिता की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के वक्त सीएम नीतीश कुमार भावुक दिख रहे थे. इस दौरान उनके पुत्र निशांत कुमार व हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
बेटे निशांत कुमार रहे साथ
बता दें कि गांव पहुंचने के बाद उन्होंने देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अपने पिता स्व. वैद्य राम लखन सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. सीएम के साथ-साथ उनके बेटे निशांत कुमार और जदयू के दिग्गज नेताओं ने भी माल्यार्पण किया. कार्यकर्ता ने नारेबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया. कल्याण बीघा गांव में सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
सैकड़ों ग्रामीणों ने सीएम को दिया आवेदन
बता दें कि सीएम के आगमन से पूर्व कल्याण बिगहा को जिला प्रशासन ने पूरी तरह से सजा दिया था.स्व. बैध राम लखन स्मृति वाटिका को रंगा रोहन आदि भी कराया गया था. सीएम के आगमन से पूर्व नालंदा जिला अधिकारी शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा और स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों ने तैयारी को लेकर जायजा लिया था. सीएण का काफिला दैसे ही कल्याण बीघा पहुंचा उसके बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर सीएम को आवेदन दिए. आवेदन लेने के बाद सीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है. जल्द ही उनकी सभी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा.