11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nitish kumar: नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया, BJP ने जनादेश का अपमान बताया

बीजेपी (BJP) के वरीय नेता मंगल पांडेय ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में मैनडेंट बिहार में बीजेपी और जदयू को मिला था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सीएम बनाया था. जबकि बीजेपी ने जदयू से ज्यादा सीटें जीती थी.

Nitish kumar-BJP-JDU: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा (Nitish Kumar Resign) सौंप दिया है. अब यह साफ हो चुका है कि नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ सरकार बनाएंगे. राज्यपाल को इस्तीफा (Nitish Kumar Resign) सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने तुरंत ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया. नीतीश कुमार ने राज्यपाल को 160 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी. नीतीश के इस्तीफा देने के बाद पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी ने प्रेस वर्त्ता की.

जनादेश के साथ नीतीश कुमार ने धोखा किया- मंगल पांडेय

बीजेपी के वरीय नेता मंगल पांडेय ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में मैनडेंट बिहार में बीजेपी और जदयू को मिला था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया था. जबकि बीजेपी ने जदयू से ज्यादा सीटें जीती थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के जनादेश के साथ नीतीश कुमार ने धोखा किया. जनता माफ नहीं करेगी.

राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार

राजभवन में राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि कहा कि हमने एनडीए छोड़ दिया है, एनडीए छोड़ने के लिए सभी सांसद और विधायक राजी थे. उनसे बातचीत के बाद हमने ये फैसला लिया. उन्होंने ये भी बताया कि अब आरजेडी के साथ नई सरकार बनाएंगे. इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार फौरन राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने पहले तेजस्वी यादव के साथ बैठक की. मिटींग के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचे. उनके साथ ललन सिंह,अजीत सिंह,जीतन राम मांझी,विजय चौधरी और श्रवण कुमार मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें