राजगीर के शीतल कुंड गुरुद्वारा में कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे… 2024 का पीएम कैसा हो Nitish Kumar जैसा हो
Nitish Kumar ने शनिवार को राजगीर के शीतल कुंड गुरुद्वारा पहुंचकर वहां मत्था टेका. इस बीच बड़ी संख्या में आम जनता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. सीएम जैसे गुरुद्वारा पहुंचे लोग नारेबाजी करने लगे.. 2024 का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार के जैसा हो.
Nitish Kumar ने शनिवार को राजगीर में गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Dev) के 554 वें प्रकाश पर्व के मौके पर शीतल कुंड गुरुद्वारा पहुंचकर वहां मत्था टेका. इस बीच बड़ी संख्या में आम जनता और कार्यकर्ता भी मौजूद थी. सीएम जैसे गुरुद्वारा पहुंचे लोग नारेबाजी करने लगे… 2024 का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार के जैसा हो. हालांकि इसपर मुख्यमंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. नीतीश कुमार ने वहां श्रद्धालुओं के लिए एक अतिथि गृह का भी उद्घाटन किया. इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का होना सौभाग्य की बात है. पिछली बार आए थे तो गुरुद्वारा के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया था. अब कार्य पूरा हो गया तो गुरुद्वारा कमिटी के सदस्यों का चरण स्पर्श करने आया हूं.
राजगीर के बारे में मीडिया में अच्छा दिखायें
नीतीश कुमार ने राजगीर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजगीर में ये गुरुद्वारा काफी अच्छा बना है. इसका पर्यटन के दृष्टि से प्रचार और प्रसार होना चाहिए. इससे बाहर से पर्यटक आकर्षित होंगे. कुछ लोग अनाप शनाप बोलते हैं. उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से कहा कि जिसे जो मर्जी वो चलाए, दिखाए मगर राजगीर के बारे में कभी अच्छा भी दिखाइये. राजगीर एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है. यहां कई ऐसे पर्यटन केंद्र है जिसे देखने और घुमने लोग देश विदेश से राजगीर आते हैं.
शीतल कुंड गुरुद्वारा में नीतीश कुमार का हुआ जोरदार स्वागत
शीतल कुंड गुरुद्वारा का नीतीश कुमार का जोरदार स्वागत हुआ. उन्होंने पूरे गुरुद्वारा को घूम- घूमकर देखा. यहां प्रकाश पर्व को लेकर तीन दिनों से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इसके समापन समारोह में मुख्यमंत्री पहुंचे थे. शीतल कुंड गुरुद्वारा का नीतीश कुमार का जोरदार स्वागत हुआ. उन्होंने पूरे गुरुद्वारा को घूम- घूमकर देखा. यहां प्रकाश पर्व को लेकर तीन दिनों से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इसके समापन समारोह में मुख्यमंत्री पहुंचे थे. प्रकाश पर्व का कार्यक्रम पटना में भी आयोजित किया जाना है. इसकी भी तैयारी पूरे जोरशोर से चल रही है.