रोहतास पहुंचे नीतीश कुमार ने सुना वायरल गर्ल सलोनी से नशा मुक्ति गीत, किया सम्मानित
नशा मुक्ति के समर्थन वायरल गर्ल सलोनी के गीत सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैरान हो गये. नीतीश कुमार ने सलोनी की तारीफ की और उसे सम्मानित भी किया. इस अवसर पर मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, मुरारी गौतम आदि मौजूद थे.
रोहतास. नशा मुक्ति के समर्थन वायरल गर्ल सलोनी के गीत सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैरान हो गये. नीतीश कुमार ने सलोनी की तारीफ की और उसे सम्मानित भी किया. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को समाधान यात्रा के 25वें दिन रोहतास पहुंचे. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सासाराम के नेकरा गांव में जब निरीक्षण के लिए पहुंचे तो तिलौथू के पतलूका मध्य विद्यालय की छात्रा और वायरल गर्ल सलोनी ने मुख्यमंत्री का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सलोनी ने मुख्यमंत्री को भी अपनी मधुर आवाज में शराब पर गीत गाकर सुनाया. सलोनी की आवाज सुनकर नीतीश कुमार के साथ-साथ वहां मौजूद मंत्री विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, जमा खां, विधायक राजेश गुप्ता, संतोष मिश्र सहित अन्य लोग मंत्रमुग्ध हो गये. सलोनी ने जैसे ही अपना गीत पूरा किया, मुख्यमंत्री समेत सभी लोग जोर से तालियां बजाने लगे. इसके बाद नीतीश कुमार ने छात्रा सलोनी के सिर पर हाथ फेरते हुए आशीर्वाद भी दिया.
जागरूक करने का काम करती हैं सलोनी
वायरल गर्ल सलोनी बेहद ही गरीब परिवार से सम्बन्ध रखती हैं. 8वीं कक्षा की छात्रा सलोनी कुमारी नशा के खिलाफ गीत गाती है. सलोनी शराब पीने से होने वाले नुकसान को गीतों के जरिए से लोगों तक पहुंचाती हैं और उन्हें जागरूक करने का काम करती हैं. सलोनी की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसके बाद उसे एक दिन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी भी बनाया गया था. सलोनी नशा को लेकर लगातार गीत गाती है जिसमें उसके स्कूल के टीचर काफी मदद करती है.
राजकीय पिछड़ा वर्ग छात्रावास का निरक्षण
इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के तहत सबसे पहले राजकीय पिछड़ा वर्ग छात्रावास का निरक्षण करने पहुंचे. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तालाब के जीर्णोद्धार का जायजा लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सासाराम में लगभग सवा दो घंटे तक रुके. इस दौरान समाहरणालय में समीक्षा बैठक भी की. इस बैठक में जिले के तमाम योजनाओं की समीक्षा की. इसमें अधिकारियों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे.