Loading election data...

दिल्ली पहुंचते ही नीतीश कुमार पहुंचे सदैव अटल, वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचते ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि सदैव अटल पहुंचे. पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. नीतीश कुमार ने कहा कि जब 2018 में अटल जी का निधन हुआ था, तो मैं यहां आया ही था. लेकिन बीच में यहां नहीं आ पाया था.

By Ashish Jha | August 16, 2023 6:10 PM

CM नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे, पूर्व PM वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी, अरविंद केजरीवाल से  करेंगे मुलाकात

दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार दोपहर करीब दो बजे अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर पहुंचे और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे. दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी उनसे बहुत स्नेह करते थे. नीतीश ने कहा कि अटल जी ने मुझे केंद्र में कई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी थी. मुझे मुख्यमंत्री बनाने में उनकी भूमिका थी और जब मैं पहली दफे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहा था, तो वे शपथग्रहण समारोह में भी पहुंचे थे.

इधर, भाजपा नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के वाजपेयी प्रेम पर तीखा हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार एक तरफ अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ करते हैं तो दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की परंपरा को नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं, जो अटल जी का समर्थन करते हैं, उनको नरेंद्र मोदी का भी समर्थन करना होगा.

Next Article

Exit mobile version