एग्जिट पोल में भाजपा की जीत के सवाल को टाल गये नीतीश कुमार, बोले – जनता मालिक है, करें गुरुवार का इंतजार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एग्जिट पोल के परिणामों से जुड़े सवालों को मंगलवार को टाल दिया. गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की संभावित जीत पर बिहार के मुख्यमंत्री ने केवल इतना कहा कि जनता मालिक है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2022 3:10 PM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एग्जिट पोल के परिणामों से जुड़े सवालों को मंगलवार को टाल दिया. गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की संभावित जीत पर बिहार के मुख्यमंत्री ने केवल इतना कहा कि जनता मालिक है. पत्रकारों ने जब उन पर इसका जवाब देने के लिए और जोर दिया गया था, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या मैं ऐसे मामलों में कभी कुछ कहता हूं. सभी को गुरुवार को परिणामों की अंतिम घोषणा की प्रतीक्षा करनी चाहिए.

लालू की सेहत को लेकर भी दी जानकारी 

बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर पटना उच्च न्यायालय के पास स्थापित प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष रूप से दलितों के उत्थान पर जोर देने के लिए भारतीय संविधान के जनक भीम राव आंबेडकर के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की. नीतीश कुमार ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कि वह राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद का सोमवार को सिंगापुर में गुर्दा प्रतिरोपण ऑपरेशन सफल रहने के समाचार से खुश हैं. उन्होंने कहा कि मैंने फोन पर लोगों से बात की है. मुझे बहुत खुशी है कि लालू जी अच्छी स्थिति में हैं.

गुजरात में बीजेपी सरकार

गुजरात में मतदान के उपरांत हुए लगभग सभी एग्जिट पोलों ने भाजपा की सरकार बनने की भविष्यवाणी की है. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आये एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 129-151 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को चुनाव में 16-30 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को 9-21 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 2-6 सीटें जा सकती हैं.

हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर

गुजरात से अलग हिमाचल प्रदेश की स्थिति है. यहां कांटे की टक्कर दिख रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा को हिमाचल में 24 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 30 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं आम आदमी पार्टी का यहां खाता नहीं खुलता हुआ दिखाई दे रहा है. राज्‍य में सरकार बनाने के ल‍िए 35 व‍िधायकों की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version