22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: नीतीश कुमार को आया पीएम मोदी का फोन, जानिए राजभवन के लिए कब निकले नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है. राजभवन पहुंच कर उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. जानिए राजभवन जाने से पहले नीतीश कुमार की किससे बात हुई थी.

नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम के पद से आज इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है. इससे पहले रविवार को पटना में हुई जदयू के विधायक दल की बैठक में विधायकों ने नीतीश कुमार को किसी भी फैसले के लिए अधिकृत किया, इसके बाद नीतीश कुमार ने बैठक में ही अपने इस्तीफे का एलान कर दिया. सूत्रों का कहना है कि जदयू विधायक दल की बैठक के बीच में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात की. इसके बाद ही नीतीश कुमार राजभवन के निकले गए थे. बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है. महागठबंधन की सरकार बिहार में गिर गयी है.

नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि यह सरकार अब नहीं रही. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इस्तीफा देने की वजह भी बतायी. महागठबंधन के रवैये को उन्होंने मूल वजह करार दिया.नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने की वजह बतायी. उन्होंने कहा कि इसकी नौबत इसलिए आयी क्योंकि गठबंधन में सबकुछ सही नहीं चल रहा था. नीतीश कुमार ने कहा कि मैनें बीच में कुछ बोलना ही बंद कर दिया था. डेढ़ साल पहले एक गठबंधन से अलग होकर जो गठबंधन बनाए वहां अब सबकुछ सही नहीं चल रहा था. उन्होंने क्रेडिट वॉर का भी मुद्दा छेड़ा और कहा कि इतना मेहनत किया जाता था लेकिन कुछ लोगों के द्वारा दावा किया जाता था.

Also Read: नीतीश कुमार ने बताया बिहार में क्यों गिरी महागठबंधन सरकार, इस्तीफा देकर बतायी पूरी वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें