विपक्ष को एकजुट करने में जुटे नीतीश कुमार, बोले- अपनी सरकार बनी तो पिछड़े राज्यों को मिलेगा विशेष दर्जा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर केंद्र में अगली बार हमलोगों की सरकार बनी, तो बिहार के साथ ही अन्य सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा देंगे. हमलोग चाह रहे हैं कि ज्यादा-से-ज्यादा विपक्ष एकजुट हो.
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर केंद्र में अगली बार हमलोगों की सरकार बनी, तो बिहार के साथ ही अन्य सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा देंगे. हमलोग चाह रहे हैं कि ज्यादा-से-ज्यादा विपक्ष एकजुट हो. मुख्यमंत्री ने यह बात गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से कही.
हम सिर्फ बिहार की बात नहीं कर रहे हैं
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा- अगर केंद्र में अगली बार सरकार बनाने का मौका इन लोगों (एनडीए) की जगह मिलेगा, तो पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिलेगा. हम सिर्फ बिहार की बात नहीं कर रहे हैं, कुछ अन्य पिछड़े राज्यों की भी बात कर रहे हैं. विशेष राज्य के दर्जे की मांग हम निरंतर करते रहे हैं. सदा कैंपेन चलाते रहे हैं, मीटिंग में हमेशा बोलते रहे हैं. पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा की मांग भी की थी.
भाजपा पर बोले, काम नहीं, सिर्फ प्रचार-प्रसार
सुशील मोदी के बयान पर नीतीश ने कहा कि मेरे खिलाफ बोलेंगे, तो दिल्ली वाले उन्हें जगह देंगे. ये लोग खाली प्रचार-प्रसार करते रहते हैं. इन्होंने कोई काम नहीं किया है, लोग परेशान हैं. गोवा में कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर सीएम ने कहा कि आप सोच लीजिए कि कौन अलग करता है और जो अलग होता है, वह कैसे अलग होता है.
पंचायतों के हर वार्ड में 10-10 सोलर लाइट लगेंगी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत के हर वार्ड में दस लाइट के अलावा प्रत्येक पंचायत में सार्वजनिक स्थलों पर भी दस अतिरिक्त सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जायेंगी.
पांच वर्ष तक मेंटेनेंस भी करेंगी एजेंसियां
इसके तहत राज्य की सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, हेल्थ सेंटर, धार्मिक स्थलों आदि जगहों पर भी सोलर लाइट लगेंगी. एजेंसियां पांच वर्ष तक मेंटेनेंस भी करेंगी. सभी जगह सोलर लाइट लग जायेगी, तो रात में अपने घरों में रौशनी के लिए बेवजह बिजली नहीं जलानी पड़ेगी. कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने भी संबोधित किया.