9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई, लेनदेन के मामले की जांच करवाएंगे, विधानसभा में बोले नीतीश कुमार

विश्वास मत के दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि आज तक सभी विधायकों को एक ही स्थान पर बंद कर रखा गया. हमारी पार्टी को कितने लाख दिये जा रहे थे. पैसा कहां से आया? हम हर चीज की जांच कराएंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेतृत्व में बनी नई सरकार ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. सदन में हुई वोटिंग में विश्वास मत के पक्ष में 129 विधायकों ने वोट किया. जबकि विपक्ष के सदस्य सदन से गैरहाजिर रहे. राजद के तीन सदस्य चेतन आनंद, प्रहलाद यादव और नीलम देवी ने सरकार के पक्ष में मतदान किया. लेकिन वोटिंग से पहले अपने भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशान साधा.

पैसा कहां से आया? हम हर चीज की जांच कराएंगे

विश्वास मत के दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि जब राजद के साथ सरकार बनाए थे तो तेजस्वी और उनकी पार्टी के लोगों की इज्जत करते थे. लेकिन बाद में पता चला कि वो लोग सरकार में रहकर कमाई कर रहे थे. नीतीश कुमार ने कहा कि आज तक मेरी सरकार में ऐसा कभी नहीं हुआ. राजद ने सरकार में बहुत गलत काम किया. जब आप आये तो जबरदस्ती शिक्षा विभाग ले लिया. हर काम को रोक देते थे. हमने सब को एकजूट करने की कोशिश की. आज तक सभी विधायकों को एक ही स्थान पर बंद कर रखा गया. हमारी पार्टी को कितने लाख दिये जा रहे थे. पैसा कहां से आया? हम हर चीज की जांच कराएंगे.

हम लगातार काम कर रहे हैं

सीएम ने कहा कि 2005 से जब से हम लोगों को काम करने का मौका मिला, हम लगातार काम कर रहे हैं. आप लोगों को याद है कि कब से हमने काम करना शुरू किया है. बिहार का कितना विकास हुआ. तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इनके पिता और माता को पंद्रह साल का काम करने का मौका मिला तो क्या हुआ. कोई भी आदमी घर से बाहर नहीं निकलता था, कहीं सड़क, रास्ता नहीं था. यह बात करते हैं, कितना मुसलिम हिंदू का झगड़ा होता था. हम आये तो झगड़ा खत्म करवाये.

2005 से पहले का इतिहास जानिए

सीएम ने कहा 2005 से पहले का इतिहास जानिए, हमें जब मौका मिला हमने तुरंत काम किया. हमने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया. महिलाएं अब रात 12 बजे तक घर से निकल जाती हैं. पहले लड़कियां पांचवीं कक्षा के बाद पढ़ाई नहीं करती थीं. हमने उन्हें दो बार मौका दिया. हमने जो ठाना, वो किया, हम कितना आगे बढ़े. सात निश्चय मेरा विचार था, किसी और का नहीं. जब हमने देखा कि ये लोग काम नहीं कर रहे हैं तो हम उनके साथ आ गये. जब वह राजद के साथ आये तो उससे पहले सात निश्चय 2 चल रहा था. अब आप दावा कर रहे हैं कि हम हैं.

Also Read: ‍‍Bihar Floor Test: विश्वास मत से पहले नीतीश का दिखा कॉन्फिडेंस, तेजस्वी के चेहरे से गायब हुआ ‘तेज’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें