Nitish Kumar ने कहा है कि मधुबनी सहित पूरे मिथिलांचल क्षेत्र से हमारा पुराना व विशेष लगाव है. हम हमेशा यहां आते रहते हैं. सरकार लगातार इस क्षेत्र को हर स्तर पर विकसित करने की पहल में जुटी है. हमेशा ही विकास के कार्य में हमारी सरकार जुटी रहेगी. कहा कि इसी क्षेत्र के रहनेवाले संजय कुमार झा जी को जल संसाधन विभाग का जिम्मा दिया है. इस क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति से बचाव को लेकर सारा काम किया जा रहा है और जो कुछ भी बचा हुआ काम है उसे भी पूरा किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरूवार को लदनियां में पूर्व मंत्री स्व. कपिलदेव कामत के प्रतिमा अनावरण के मौके पर मोतनाजे मे मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला का विशेष महत्व है. यह नेपाल देश से सटा हुआ है. यहां विकास के कई कार्य किए जा रहे हैं जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है. हमसे जो भी संभव होगा इस क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहेंगे. हमलोग पूरे बिहार में विकास के काम में लगे हुए हैं.
स्व. कपिलदेव कामत की प्रतिमा का किया अनावरण
मुख्यमंत्री ने पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व. कपिलदेव कामत की प्रतिमा का अनावरण किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने स्व कपिलदेव कामत की समाधि पर भी पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. साथ ही स्व कपिलदेव कामत के परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. मौके पर विधायक मीना कामत ने मुख्यमंत्री को मखाने की माला, मिथिला पेंटिंग, पाग और अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया. इस कार्यक्रम को वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री संजय कुमार झा, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह मधुबनी जिला की प्रभारी मंत्री लेशी सिंह, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, पूर्व मंत्री सह विधायक रामप्रीत पासवान ने भी संबोधित किया.
खुटौना भी पहुंचे सीएम
इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत, विधायक शालिनी मिश्रा, सुधांशु शेखर, रामविलास कामत, श्रेयसी सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधगण, स्व. कपिलदेव कामत के पुत्र आनंद कुमार, रमण कुमार एवं अन्य परिजन,टिंकू कसेरा दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार, मधुबनी के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. मोतनाजे में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री खुटौना पहुंचे. जहां उन्होंने दुर्गापट्टी गांव में अमर शहीद स्व. रामफल मंडल की प्रतिमा का अनावरण किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.