बेंगलुरु की बैठक पर बोले नीतीश कुमार, नाराजगी की बात मीडिया की उपज, सहमति से तय हुई सभी चीजें
उन्होंने कहा कि मीडिया में गलत बात चल रही है. बेंगलुरू में विपक्षी दलों की मीटिंग में हमारी सारी बात मान ली गई थी. हमलोगों को लौटना था इसलिए पहले ही चले आये. उन्होंने कहा कि मुझे राजगीर आना था इसलिए वहां से थोड़ी जल्दी में निकल आये. नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है.
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 2024 का चुनाव परिणाम बहुत अच्छा होगा. भाजपा की हालत खराब है. बेंगलुरु की गैर भाजपा दलों की बैठक में वह नाराज नहीं हुए थे. सभी चीजें उनकी सहमति से तय हुई थी. उन्हें राजगीर आना था, इसलिए प्रेस काॅन्फ्रेंस के पहले पटना के लिए रवाना हो गये. भाजपा झूठा प्रचार कर रही है. बेंगलुरु की बैठक के बाद बुधवार को राजगीर में मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह नाराज नहीं है और उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है. वह तो सिर्फ सभी को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं.
नाराजगी वाली बात मीडिया की उपज
मुख्यमंत्री ने कहा कि नाम लिये बिना कहा कि उन लोगों की हालत बहुत खराब है. इसीलिए यह सब बैठक कर रहे हैं. अटल सरकार की चर्चा करते हुए कहा कि पहले एनडीए की बैठक होती थी. बाद में कोई बैठक नहीं हुई. अब हमलोगों ने दो बैठकें करा दीं, तो उधर भी बैठक कर ली. भाजपा कह रही है कि आप नाराज थे, इसलिए पहले आ गये, संवाददाताओं के इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मन तो राजगीर के लिए था. हमने काम कर लिया और आ गये. उन्होंने कहा कि भाजपा के चक्कर में नहीं रहिये. कोई जरूरी नहीं था कि वहां बैठ कर प्रेस काॅन्फ्रेंस में रहें. बेंगलुरु में सबकुछ सहमति से हुआ है. ठीक ढ़ंग से हुआ है. कोई दिक्कत नहीं है. हमने सुझाव दे दिया है.
हमलोग जिसको निकाल दिये, वो उसके साथ बैठक कर रहे हैं
संयोजक नहीं बनाने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से किये जा रहे तंज पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी बात पर क्या कहें, वो बैठक में थे. उनको रोज कुछ बोलना है. हमें कोई पद की इच्छा नहीं है. हम पहले ही बोल चुके हैं. हम सबको एकजुट करने में लगे हैं. यह काम अच्छी तरह से हो रहा है. कल एनडीए की हुई बैठक पर नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए जब बना था अटल जी के समय तो बैठकें होती थी. हम कई बैठकों में शामिल हुए हैं. ये लोग एनडीए की बैठक कहां किया करते थे. अब हम लोग बैठक कर रहे हैं तो ये लोग भी बैठक बुला लिय. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना कहा कि एनडीए की बैठक में कई लोगों को बुलाकर बिठा दिया गया, ऐसे बैठक नहीं होती है. हमने किसी को निकाल दिया, वह भी बैठक में रहा. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का नाम लिये बिना कहा कि जहां मीटिंग होती, लोग कहते कि हमको भी रखिये. और जो भी तय होता, सब उधर जाकर कह देते.
एनडीए से कुछ दल इंडिया में शामिल होंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समय आने पर एनडीए से कुछ दल विपक्ष के इंडिया गठबंधन में शामिल होंगे. उन्होंने ऐसे दलों का खुलासा करने से मना कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन लोगों को पता नहीं है. जब सही समय आयेगा तो इसकी भी संभावना है कि कुछ और दल इंडिया में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि अभी वह इन दलों का नाम नहीं लेंगे. नाम लेंगे तो पता चला कि उनके पर क्या-क्या कार्रवाई कर दी जायेगी. इंडिया नाम को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि इंडिया यानी भारत ही है. नामकरण से कोई दिक्कत नहीं है.
मुंबई की बैठक में तय होना है संयोजक
इससे पूर्व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि I.N.D.I.A के संयोजक का ऐलान मुंबई के बैठक में होगा. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार क्यों नाराज़ होंगे. ये सब मीडिया की उपज है. नीतीश कुमार खुद इस मुहिम शुरू करने वाले हैं तो फिर नाराज होने की बात कहां से आती है. उल्टा हमलोगों से भाजपा के लोग डरे हुए हैं इसलिए इस तरह का अफवाह फैला रहे हैं. मोदी का एक पुराना वीडियो मैंने देखा जिसमे वो बोल रहे हैं वोट फ़ोर इंडिया तो अब भी वो इंडिया के लिए वोट माँगे और मैदान छोड़कर चले जाये. वहीं, नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की चर्चा को लेकर ललन सिंह ने साफ कर दिया है कि अभी इस मामले को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. अब अगली बैठक जब मुंबई में होगी तब इन बातों पर चर्चा होगी. फिलहाल इसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, जो भी होगा सब चीज़ सबके सामने आ जाएगा.