पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. सोमवार को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के मौके पर नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए बिहार के कद्दावर राजपूत नेताओं में रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की उम्मीद बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री के भाषण देने के दौरान जब आनंद मोहन की रिहाई को लेकर नारे लगने लगे, तो नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग शांत हो जाइये. उनकी पत्नी से पूछ लीजिएगा कि हम क्या कोशिश कर रहे हैं. अगर आपलोग इस तरह से चिल्लाएंगे तो लोग कुछ और समझ लेंगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि राजनीति में वो जो भी करें, जब उनकी गिरफ्तारी हुई सब लोग जेल में गये थे. हम लोगों की उनके साथ शुभकामनाएं रही हैं ना. आपको तो पता ही है न कि हम कोशिश कर रहे हैं. हम लगे हुए हैं. शोर करेंगे तो लगेगा कि आपलोग मांग कर रहे, इसलिए उनकी रिहाई की बात हो रही है. इसलिए शांत रहें. हम लगे हुए हैं. अगस्त में महागठबंधन सरकार बनने के बाद कयास लगाए जा रहे कि आनंद मोहन कभी भी रिहा हो सकते हैं. हालांकि इसे लेकर किसी ने कुछ स्पष्ट नहीं कहा है. नीतीश कुमार ने भी ये ही कहा कि सभी लोग उनकी रिहाई के लिए लगे हुए हैं.
राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन डीएम कृष्णैया हत्या मामले में सजायाफ्ता हैं. इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद उनको मौत की सजा मिली थी. 2008 में मौत की सजा को उम्र कैद की सजा में बदल दिया गया था. हाल ही में वो कुछ महीने पहले बेटी की सगाई के लिए 15 दिनों के पैरोल पर बाहर आए थे. इस दौरान नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव सहित कई दिग्गजों से मुलाकात की थी. अब उनके जेल से बाहर आने की खबरें चल रही हैं.