19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार का केंद्र पर हमला, बोले- देश का इतिहास और आजादी की बातें बदलने की हो रही कोशिश

हज भवन में आयोजित दुआईया मजलिस में हज के लिए विदा होने वाले हज यात्रियों से सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि संविधान में जो उल्लेखित नहीं है, आज-कल वह बातें भी हो रही हैं. कुछ लोग बेमतलब झंझट पैदा करने की कोशिश में लगे रहते हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश का इतिहास और आजादी की बातें बदलने की कोशिश हो रही है. मंगलवार को हज भवन में आयोजित दुआईया मजलिस में हज के लिए विदा होने वाले हज यात्रियों से कहा कि संविधान में जो उल्लेखित नहीं है, आज-कल वह बातें भी हो रही हैं. कुछ लोग बेमतलब झंझट पैदा करने की कोशिश में लगे रहते हैं. देश सुरक्षित रहे, इसके लिए भी आप सभी दुआ कीजियेगा.

मोबाइल के चक्कर में ज्यादा मत रहिये : नीतीश कुमार 

मोबाइल फोन के बेजा इस्तेमाल को लेकर भी मुख्यमंत्री ने नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आज कल मोबाइल के चक्कर में ज्यादा लोग पड़े हुये हैं. पूजा-पाठ में भी इसका इस्तेमाल करने लगे हैं. उन्होंने हज यात्रियों से आग्रह किया कि मोबाइल के चक्कर में ज्यादा मत रहिये. यह ऐसी चीज है, जो धरती को खत्म कर देगा. जरूरत के हिसाब से ही इसका इस्तेमाल करें. अपनी बातों को कागज पर रखें तो बेहतर होगा.

15 सरकारी लोगों को आपसी समन्वय के लिए लगाया गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसे ध्यान में रखते हुये 15 सरकारी लोगों को आपसी समन्वय के लिए लगाया गया है. आप लोगों को गया एयरपोर्ट से जाना है. हर प्रकार के इंतजाम किये गये हैं, ताकि असुविधा न हो. आप सभी सही समय पर पहुंचकर दुआ करें, यही हमारी शुभकामनाएं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भी वहां जा चुके हैं. यह अलग बात है कि मुझे अंदर जाने का मौका नहीं मिला.

Also Read: बिहार में मौसम से बचाव के लिए 41 हजार क्विंटल वैकल्पिक बीज का होगा वितरण, कैबिनेट ने दी मंजूरी
सभी के लिए काम करते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग सर्वसमाज और सर्वधर्म के उत्थान के लिए काम करते रहे हैं. मुस्लिम समुदाय के लोग भी यहीं के हैं, वे बाहर से नहीं आये हैं, बचपन में ही हमारे पिताजी ने यह बात बतायी थी. हिन्दू-मुस्लिम में हम फर्क नहीं मानते हैं. सभी एकजुट रहकर अपने-अपने धर्म का सम्मान करें, हम यही चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद आप सभी अब जब बाहर जाते हैं तो लोग कितनी प्रशंसा करते हैं. मेरी इच्छा है कि आप सभी अच्छे काम के प्रति लोगों को प्रेरित करते रहें. इस बार 5,638 लोग हज यात्रा पर जा रहे हैं. इनमें 2,399 महिलाएं शामिल हैं. पहले कभी हमने हज यात्रियों की इतनी बड़ी संख्या नहीं देखी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें