CM Nitish Kumar ने कहा- लालू यादव से फोन पर हुई बात, उनकी स्थिति अच्छी

CM Nitish Kumar ने किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव से फोन पर बाजचीत की. उन्होंने बताया कि उनकी बात तेजस्वी यादव और लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी हुई है. ऑपरेशन सफल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2022 1:50 PM

CM Nitish Kumar ने किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव से फोन पर बाजचीत की. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंगलवार को दी. उन्होंने कहा कि मेरे लालू जी से फोन पर बात हुई है. ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है. उनकी सेहत बहुत अच्छी है. वो जल्द ही स्वस्थ्य हो कर वापस लौटेंगे. इसके साथ ही, मेरी बात तेजस्वी यादव और लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी हुई है. बता दें कि लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सोमवार को सिंगापुर में हुआ था. उन्हें सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी डोनेट की.

ऑपरेशन के बाद मीसा और तेजस्वी ने किया था ट्वीट

लालू यादव और रोहिणी के ऑपरेशन से जुड़ी हर जानकारी लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार ट्वीट कर रहे थे. डोनर ऑपरेशन के बाद मीसा ने रोहिणी के फोटो साझा करते हुए सफल ऑपरेशन की बात कही थी. वहीं लालू यादव के ऑपरेशन के बाद सबसे पहले मीसा ने ही उनसे मुलाकात की थी. वर्तमान में लालू यादव के साथ सिंगापुर में राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव हैं. वहीं रोहिणी अपने पति के साथ सिंगापुर में ही रहती है. ऐसे में उनका पूरा परिवार भी वहां मौजूद है.

रोहिणी की हो रही प्रशंसा

रोहिणी आचार्य के लालू यादव को किडनी दान करने के बाद से लगातार उनकी खूब प्रशंसा हो रही है. रोहिणी के लेकर विपक्ष के लोग भी भावुक कमेंट कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी रोहिणी की तारीफ की है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी, गर्व है आप पर, आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए. इसके साथ आमलोग भी रोहिणी को साधुवाद दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version