नीतीश कुमार बोले- ‘हम काम करने वाले आदमी, मीडिया सिर्फ दिल्ली का कर रही प्रचार’
Nitish kumar: नीतीश-तेजस्वी सरकार की ओर से अधिवेशन भवन में मंगलवार को 4325 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राजस्व और भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता खास तौर पर मौजूद रहें.
नीतीश कुमार ने मंगलवार को अधिवेशन भवन में 4325 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र. इस दौरान नीतीश ने केंद्र सरकार पर बिना नाम लिए निशाना भी साधा. उन्होंने नव नियुक्त कर्मियों को बधाई देते हुए. कुशलता पूर्वक काम करने की अपील की है.
अहम बातें
-
सब आदमी ठीक नहीं होता है, पुलिस कर रही अपना काम
-
बिहार में भूमि विवाद के मामले सबसे अधिक
-
बिहार में लगातार किए जा रहे विकास कार्य
-
मीडिया केवल दिल्ली वालों का प्रचार करती है
-
महिलाओं के लिए हमने बनाया है जीविका समूह
-
60 प्रतिशत हत्याएं जमीन विवाद में होती है
-
बहुत जल्दी करेंगे और बहाली
-
2700 पदों पर और होगी बाहली
-
सभी समस्याओं को होगा निदान
-
जमीन सर्वे का कार्य तेजी से किये जा रहे
-
आपराधिक घटनाओं को लेकर लेकर- सब आदमी ठीक नहीं होते, होते रहता है घचपच
-
लोगों का काम है बोलना- हम करते रहेंगे काम
-
राजस्व कर्मचारियों पर है काम का बोझ
-
सब कुछ है ध्यान में, युवाओं को देंगे रोजगार
-
बिहार पहला राज्य जहां पंचायत चुनाव में महिलाओं को दिया गया है आरक्षण
-
हमने लड़कियों के शिक्षा के लिए किये कार्य
-
लड़कियां हो रही शिक्षित, खुद से घट रहा प्रजनन दर
-
मजबूती से कर रहे काम
-
युवकों को किया आगाह, सरकार देगी नौकरी,
-
झांसे में न आए युवा, गलत कार्यों से करें परहेज
-
मीडिया पर हो गया है कब्जा, केवल दिल्ली की खबर छपती है
-
हो विकास, नहीं हो विवाद
रोजगार को लेकर बोले मुख्यमंत्री
नियुक्ती पत्र वितरण करने के बाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार विकास के कार्य किये जा रहे हैं. युवाओं को आगाह करते हुए सीएम ने कहा कि कुछ लोग रोजगार को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. सीएम ने कहा कि युवा धैर्य रखें. बिहार के लिए सबकुछ किया है. जल्द ही रोजगार के वादे को भी पूरा करेंगे.
मीडिया केवल दिल्ली का कर रही प्रचार
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया पर कब्जा कर लिया गया है. केवल दिल्ली की खबर दिखाई और छापी जा रही है. उन्होंने कहा कि मीडिया केवल दिल्ली का प्रचार कर रही है. सीएम ने आगे कहा कि उन्होंने बिहार के विकास के लिए सबकुछ किया है, जो संभव है.