समाधान यात्रा: खगड़िया में आज इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे सीएम नीतीश कुमार, पूरा कार्यक्रम जानें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत शनिवार को खगड़िया आ रहे हैं. सीएम समाधान यात्रा के तहत अलौली प्रखंड में बन रहे नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगें. मुख्यमंत्री मछली उत्पादन स्थल का निरीक्षण भी करेंगे.
Nitish Kumar Samadhan Yatra Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत शनिवार को खगड़िया के अलौली प्रखंड के रॉन पंचायत में नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगें. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला शुक्रवार को अलौली में ही व्यस्त रहा. मुख्यमंत्री मछली उत्पादन स्थल का निरीक्षण भी करेंगे.
सीएम के साथ रहेंगे कई अधिकारी
सीएम नीतीश कुमार के साथ शनिवार को मुख्य सचिव आमिर सुवहानी, डीजीपी आरएस भठ्ठी सहित एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ आईएएस मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव एस सिद्धार्थ व अनुपम कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव वगैरह भी साथ रहेंगे.
मुख्यमंत्री कामाथान में बायो फ्लॉक विधि से हो रहे मछली पालन का करेंगे निरीक्षण
मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान अलौली प्रखंड के कामाथान में बायो फ्लॉक विधि से की जा रही मछली उत्पादन स्थल का निरीक्षण करेंगे. उक्त संदर्भ में बायो फ्लॉक विधि से मछली का उत्पादन कर रहे अर्जुन मुखिया ने बताया कि उनकी पत्नी जीरा देवी जीविका की मदद से बीते एक वर्ष से बायो फ्लॉक विधि से मछली का उत्पादन कर रही है. अर्जुन मुखिया ने बताया कि जीविका की मदद से मछली पालन के लिए उन्होंने सात वाटर टैंक का निर्माण किया है. जबकि एक वाटर टैंक का निर्माण अलग से किया गया है.
Also Read: Bihar: खून की उल्टी कर रहे थे मंत्री अश्विनी चौबे के भाई, सबसे बड़े अस्पताल में नर्स के भरोसे चला इलाज, मौत
हाई स्कूल अलौली के मैदान में बनाया गया हेलीपैड
अलौली हाई स्कूल के मैदान में बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री उतरेंगे. जहां से मुख्यमंत्री नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज भवन के उद्घाटन के लिए सड़क मार्ग से रॉन पंचायत में नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए प्रस्थान करेंगे. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों आज होगा.
मिनट टू मिनट कार्यक्रम जानिए..
-
10:30 बजे राज्य संपोषित विद्यालय अलौली मैदान सीएम पहुंचेंगे
-
10:40 बजे इजीनियरिंग कॉलेज रॉन में आगमन एवं उद्घाटन
-
11:30 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज से प्रस्थान करेंगे सीएम
-
11:45 बजे अम्बा-ईचरुआ पंचायत के कामाथान पहुंचेंगे
-
12:30 बजे सीएम कामाथान से प्रस्थान करेंगे
-
12:56 बजे योजना भवन के सभागार में जीविका दीदीयों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे
-
2 बजे जिला अतिथि गृह पहुंचेंगे सीएम
-
2:30 बजे दोबारा समाहरणालय पहुंचकर सीएम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे
-
4 बजे बाजार समिति से पटना प्रस्थान करेंगे
Posted By: Thakur Shaktilochan