समाधान यात्रा: भागलपुर आकर CM नीतीश कुमार का बदला कार्यक्रम तो प्रशासन के छूटे पसीने, शहर में लगा महाजाम
समाधान यात्रा के तहत भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तय कार्यक्रम में अचानक बदलाव कर दिया गया. जिसके बाद प्रशासन के पसीने छूट गए. पुलिस प्रशासन ट्रैफिक कंट्रोल करने में जुट गयी. जानिए क्या बदला कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत शनिवार को भागलपुर पहुंचे. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी थी. पहले समाधान यात्रा की तिथि में बदलाव हुआ जिसके कारण तैयारी की गति बढ़ाई गयी थी. सड़क मरम्मत का कार्य मुख्यमंत्री के आगमन से कुछ घंटे पहले तक चलता रहा वहीं भागलपुर में आगमन के बाद अचानक मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम ही बदलता चला गया जिससे प्रशासन के पसीने छूट गए.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर अलीगंज के वृहद आश्रय स्थल स्थित हेलीपैड पर उतरा. जगदीशपुर की खिरीबांध पंचायत के गणेशपुर तीनपुलिया गांव सीएम गए. वहां से सड़क मार्ग होकर बाइपास, बंशीटीकर होते हुए हवाई अड्डा के बगल से मुख्यमंत्री तिलकामांझी चौक पहुंचे. दरअसल, सीएम इस मार्ग से होते हुए सीधा पुलिस लाइन वाली सड़क से गुजरने वाले थे लेकिन अचानक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव किया गया और तय हुआ कि मुख्यमंत्री शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे.
अचानक तिलकामांझी चौक पर बढ़ी हलचल, पहुंचे सीएम
इस कार्यक्रम के बदले जाने के बाद सीएम के आगमन से पहले ही तीन डीएसपी तिलकामांझी चौक पहुंच गये और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने लगे. देखते ही देखते भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. आम लोगों की गाड़ियों को रोक दिया गया. वहीं थोड़ी देर में सीएम नीतीश कुमार तिलकामांझी चौक पहुंचे जहां शहीद की प्रतिमा को माला पहनाकर उन्होंने लोगों का भी अभिवादन किया.
Also Read: समाधान यात्रा: CM नीतीश कुमार का भागलपुर में गर्मजोशी से स्वागत, शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
राजीव कांत मिश्रा के घर जाने का बन गया कार्यक्रम
सीएम का काफिला पुलिस लाइन होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहां सीएम समीक्षा भवन में बैठक किए. इसके बाद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी बदला गया और अब सीधे वापसी का कार्यक्रम टालते हुए इसमें बदलाव किया गया. मुख्यमंत्री के नये कार्यक्रम के तहत वो अपने करीबी व बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कांत मिश्रा के घर पहुंचेंगे. जिसके बाद सीएम की वापसी होगी.
प्रशासन के पसीने छूटे
वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव के कारण प्रशासन के पसीने छूट गए. सीएम प्रोग्राम के बदलाव की वजह से शहर में कन्फ्यूजन की स्थिति देखी गयी. भीखनपुर गुमटी नंबर तीन समेत कई जगहों पर अचानक भारी संख्या में पुलिस जमा हो गयी और यातायात कंट्रोल में जुटे रहे.
Posted By: Thakur Shaktilochan