Nitish Kumar के आदेश पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दो घंटे के अंदर ही अमल करते हुए भूमि सर्वे के लिये 2500 से कर्मचारियों-अधिकारियों की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी. संविदा पर 226 विशेष सर्वेक्षण लिपिक, 240 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो तथा 1944 विशेष सर्वेक्षण अमीन की बहाली की जायेगी. एक दो दिन में बहाली का विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अधिवेशन भवन में नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा से कहा था कि भूमि सर्वे – सेटलमेंट का कार्य दो साल के अंदर हो जाना चाहिये. इसके लिये यदि बहाली करनी पड़े तो देरी मत कीजियेगा. कार्यक्रम के समापन के बाद ही अपर मुख्य सचिव ने निदेशक सर्वे जय सिंह के साथ बैठक की. दो घंटे के अंदर ही विभिन्न पदों के लिये विज्ञापन जारी करने के आदेश जारी कर दिये गये.
विशेष सर्वेक्षण लिपिक केे 226 पद हैं. योग्यता स्नातक है. 25 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. विशेष सर्वेक्षण कानून के 240 पद हैं. सिविल इंजीनियरिंग और दो वर्ष न्यूनतम अनुभव मांगा गया है. 36 हजार रुपये मानदेय है. विशेष सर्वेक्षण अमीन के 1944 पदो के लिये सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा मांगा गया है. 31 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा.
गौरतलब है कि महागठबंधन की सरकार बनने के साथ ही तेजस्वी यादव ने राज्य के युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था. इसके बाद 15 अगस्त को गांधी मैदान से नीतीश कुमार ने घोषणा करते हुए कहा था कि राज्य में युवाओं को 20 लाख रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही, तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग में 60 हजार पदों पर जल्द बहाली की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ही 4325 पदों पर राजस्व कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया था.