Nitish Kumar ने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी के लिए मांगा वोट, देखें जारी किया वीडियो

Nitish Kumar ने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी और मोकामा से राजद उम्मीदवार नीलम देवी के लिए वोट मांगा है. उन्होंने इसके लिए वीडियो जारी किया. सीएम ने कहा कि खराब स्वास्थ्य के कारण वो चुनाव प्रसार में शामिल नहीं हो पाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2022 7:42 PM

Nitish Kumar मोकामा उपचुनाव के प्रचार में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए मोकामा से राजद उम्मीदवार और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए वोट मांगा है. सीएम ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वो नीलम देवी के लालटेन छाप के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर ज्यादा से ज्यादा मतों से उन्हें विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि वो मोकामा में चुनाव प्रचार के लिए आना चाहते थे, मगर खराब स्वास्थ्य के कारण चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो पाएंगे. गौरतलब है कि बिहार में दो सीट मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव हो रहे हैं. इसके चुनाव प्रचार का कल आखिरी दिन है. प्रचार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है.

टाल क्षेत्र में 1600 करोड़ की योजना से होगा कालाकल्प

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 1.47 मिनट के वीडियो में टाल क्षेत्र में अपने विकास कार्यों की चर्चा की. साथ ही, कहा कि उनका मोकामा से खास लगाव रहा है. पांच बार वो इस क्षेत्र से लोकसभा गए हैं. उन्होंने कहा कि टाल क्षेत्र में 1600 करोड़ रुपये की योजना पूरी हो जाएगी तो मोकामा वासियों के लिए सुखद और एतिहासिक पल होगा. योजना पूरी होते ही, क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा. इलाके में जो विकास का काम हुआ उसकी विशेष चर्चा की जरूरत नहीं है. ये बातें वहां की जनता कर रही होगी. मोकामा में कोई घर ऐसा नहीं जो सड़क से जुड़ा न हो. कोई घर ऐसा नहीं है, जहां बिजली नहीं पहुंच गयी हो.


तेजस्वी लगा रहे हैं पूरी ताकत

दोनों सीटों पर उपचुनाव में प्रचार के लिए तेजस्वी यादव अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. उन्होंने कई बार गोपालगंज और मोकामा में प्रचार किया. हालांकि राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री हर हाल में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी के लिए मोकामा जाकर वोट मांगने से बच रहे थे. हालांकि स्वास्थ्य कारणों के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है. नीतीश कुमार का ये वीडियो ललन सिंह और राजद ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है.

Next Article

Exit mobile version