बेगूसराय गोलीकांड मामले में हुई गिरफ्तारी पर CM Nitish बोले- पुलिस देगी पूरी जानकारी, अभी बोलना ठीक नहीं
आज सीएम nitish kumar भोजपुर पहुंचे थे. इस दौरान बेगूसराय गोलीकांड को लेकर कई सवालों का जवाब दिए. उन्होंंने कहा कि पुलिस सभी बिंदु पर जवाब देगी. अभी बोलना ठीक नहीं है.
पटना. आज भोजपुर के कोईलवर में मेंटल हॉस्पिटल भवन का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया. इस दौरान सीएम से मीडिया ने बेगूसराय जांच को लेकर सवाल भी किए. इसको लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि जहां घटना घटी है, वही की न पुलिस जांच करेगी.
‘पुलिस पूरी जानकारी देगी’
सीएम नीतीश कुमार से मीडिया ने एनआईए और सीबीआई से जांच को लेकर सवाल किया तो सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि घटनास्थल से ही संबंधित पुलिस जांच करेगी. पुलिस अब भी जांच कर ही रही है. गिरफ्तारी पर पुलिस सभी बात सामने रखेगी. पूरी जानकारी देगी. बोलने वाले कुछ भी बोलते रहते हैं. उन बातों का कोई मतलब नहीं है. मामले में सबकुछ जल्द सामने आ जाएगा. अभी कुछ बोलना उचित नहीं है.
भोजपुर मेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भोजपुर के कोईलवर में मेंटल हॉस्पिटल भवन का उद्घाटन किया. जिले के कोईलवर में भूकंप रोधी भवन के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त मेंटल हॉस्पीटल का निर्माण किया गया है. बताया जाता है कि बिहार के कोइलवर में 2006 में मेंटल हॉस्पिटल का शुरुआत किया गया और अब जाकर उस हॉस्पीटल के भवन को भी तैयार कर लिया गया है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज किए. वहीं, इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.
बेगूसराय गोलीकांड में चार गिरफ्तारी
बेगूसराय गोलीकांड में लिप्त चारों दशहतगर्दों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि दो आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट परिसर के पास से उठाया है. जबकि एक आरोपित ट्रेन से रांची भागने के फिराक में था. लेकिन जमुई के झाझा स्टेशन से एक ट्रेन में पकड़ा गया. पुलिस आज इस गोलीकांड मामले का खुलासा करेगी.