मिशन 2024: विपक्षी एकता और बैठक की जगह को लेकर नीतीश कुमार का आया बड़ा बयान, जानें क्या बोले सीएम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में विपक्ष को एक मंच पर लाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकत की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2023 12:44 PM
an image

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में विपक्ष को एक मंच पर लाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकत की थी. इस दौरान उनके साथ, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी थे. वहीं, अब सीएम ने विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एकजुट विपक्ष की बैठक पर पूछ सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमारी सभी लोगों से बातचीत हुई है. कुछ अन्य लोगों से बातचीत अभी बाकी है. उसके बाद तय होगा कि कहां पर बैठक होगी. अभी पार्टियां कर्नाटक चुनाव में व्यस्त हैं.

दिल्ली में कई पार्टी ने प्रमुख से की थी मुलाकात

हाल ही में, नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली प्रवास पर गए थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. इसके साथ ही, सीताराम येचुरी, अरविंद केजरीवाल समेत कई कई पार्टियों के प्रमुख से उन्होंने मुलाकत करके एक मंच पर आने का आवाह्न किया था. इस दौरान नीतीश कुमार ने साफ कहा कि वो केवल विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं. उनकों अपने लिए कुछ नहीं चाहिए. बता दें कि नीतीश कुमार ने कई बार प्रधानमंत्री पद पर अपनी दावेदारी से भी इंकार किया है.


Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: जून में BPSC जारी करेगी अधियाचना! जानिए कहां कितने पद और कितनी मिलेगी सैलरी
लालू के बिहार आने से गर्म हुई राजनीति

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शुक्रवार को पटना पहुंच गए हैं. करीब नौ महीने बाद वो बिहार पहुंचे हैं. उनके बिहार पहुंचते ही, विपक्षी एकता को और नीतीश कुमार की मुहिम को बड़ा बल मिला है. लालू के पटना पहुंचते ही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आकर उनसे मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले उनकी सेहत की जानकारी ली. इसके अलावा अनौपचारिक राजनीतिक विमर्श भी हुआ. मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद बेहद सहज दिखे. हालांकि, लालू के बिहार आने मात्र से राजनीति गर्म हो गयी है.

Exit mobile version