Nitish Kumar लॉ एंड ऑडर को लेकर सख्त, कहा- गड़बड़ी की कोशिश करने वालों पर पूरी सख्ती से करें कार्रवाई
Nitish Kumar ने पर्व-त्योहारों को लेकर गड़बड़ी की कोशिश करने वालों पर पूरी सख्ती से कार्रवाई का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट होकर अफवाह, द्वेष और नफरत फैलानेवाले असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखें
Nitish Kumar ने पर्व-त्योहारों को लेकर गड़बड़ी की कोशिश करने वालों पर पूरी सख्ती से कार्रवाई का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट होकर अफवाह, द्वेष और नफरत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखें और उन पर त्वरित कार्रवाई करें. सघन गश्ती और जांच अभियान चलाते रहें. मुख्यमंत्री शनिवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.
साइबर सेल को किया अलर्ट
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणियों और पोस्ट से सांप्रदायिक तनाव सहित विवाद उत्पन्न करने वालों पर पूरी नजर रखें. उनसे निपटने के लिए साइबर क्राइम सेल द्वारा सतत निगरानी करते रहें. उन्होंने कहा कि किसी घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करें. सभी थानों में लैंडलाइन फोन फंक्शनल रहे, इसके लिए मुख्यालय स्तर से निरंतर अनुश्रवण करते रहें. विधि-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पर्व-त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहे.
प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गयी जानकारी
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा सुनील कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. बैठक में पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने मुख्यमंत्री को अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी. उन्होंने अबतक की कुछ सांप्रदायिक तनाव एवं विवाद की घटनाएं, उसके कारण तथा उस पर की गई कार्रवाई, चिन्हित संवेदनशील जिले, शांति समिति की बैठक के विषय में विस्तार से बताया.
ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल, सचिव गृह जितेंद्र श्रीवास्तव, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जेएस गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी जितेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, विशेष सचिव गृह विकास वैभव, संयुक्त सचिव गृह दिनेश कुमार राय, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय गणेश कुमार उपस्थित थे.